scorecardresearch
 

कोलकाता कांड: TMC सांसद ने पुलिस-CBI पर उठाए सवाल, बोले 'सेमिनार हॉल के बाहर इकट्ठे हुए कौन थे?'

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर ने कोलकाता कांड में कोलकाता पुलिस और सीबीआई पर सवाल उठाएं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में पूछा कि बलात्कार और हत्या के बाद कई लोग आरजी कर में सेमिनार हॉल में इकट्ठे हुए थे. वह कौन थे? वह वहां किसके निर्देश पर आए? क्या उनसे कोलकाता पुलिस या सीबीआई द्वारा पूछताछ की गई है? अगर नहीं तो क्यों नहीं हुई?.

Advertisement
X
टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय (फाइल फोटो)
टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय (फाइल फोटो)

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर ने कोलकाता रेप केस को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस पोस्ट में उन्होंने सेमिनार रूप के बाहर के एक वायरल वीडियो पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस वीडियो में कोलकाता पुलिस के साथ कई लोग खड़े नजर आ रहे हैं.

टीएमसी सांसद ने वायरल वीडियो पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा,  जैसा कि मीडिया में बताया गया है, बलात्कार और हत्या के बाद कई लोग आरजी कर में सेमिनार हॉल में इकट्ठे हुए थे. वह कौन थे? वह वहां किसके निर्देश पर आए? क्या उनसे केपी (कोलकाता पुलिस) या सीबीआई द्वारा पूछताछ की गई है? अगर नहीं तो क्यों नहीं हुई?. उन्होंने आगे पोस्ट में सवाल पूछते हुए कहा कि कृपया लोगों को जवाब दें. यह लोगों का लोकतंत्र है. मुझे जवाब देना ही होगा.

'मैं प्रदर्शन में हो रहा हूं शामिल'

इससे पहले उन्होंने डॉक्टरों की हड़ताल में शामिल होने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि वह भी प्रदर्शनकारियों में शामिल होने जा रहे हैं, क्योंकि लाखों बंगाली परिवारों की तरह मेरी भी एक बेटी और छोटी पोती है. हमें इस अवसर पर आगे आना होगा. चाहे जो हो जाए महिलाओं के खिलाफ अपराधों के खिलाफ खड़ा होना होगा. महिलाओं के खिलाफ क्रूरता बहुत हो चुकी. वहीं, एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कोलकाता पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर उन पर गलत सूचना पोस्ट करने का आरोप लगाया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप केस: TMC और बीजेपी आमने-सामने, सुकांत मजूमदार बोले- बंगाल को नहीं है ममता की जरूरत

CBI ने आरोपियों का कराया पॉलीग्राफ टेस्ट

सीबीआई ने इस मामले में आरोपी संजय रॉय, मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल और 4 ट्रेनी डॉक्टरों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया है. वहीं, सीबीआई ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि स्थानीय पुलिस ने ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या के मामले को दबाने का प्रयास किया था और जब तक केंद्रीय जांच एजेंसी ने जांच अपने हाथ में ली, तब तक अपराध स्थल (क्राइम सीन) से छेड़छाड़ की जा चुकी थी.हत्या की घटना के खिलाफ देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता रेप केस: 'सिर उठाकर नहीं चल सकता, हालात अभी और भयावह होंगे', बोले मिथुन चक्रवर्ती

क्या है मामला

आपको बता दें कि 8-9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई थी. सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात 31 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट डॉक्टर का 8-9 अगस्त की रात कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया. वह बेहोशी की हालत में सेमिनार हॉल में मिली था. उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके शरीर पर कई चोटों के निशान थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा में CISF के 150 जवान तैनात, SC ने दिए थे निर्देश

इस मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, जिसे पुलिस ने पीड़िता के परिवार को सौंपा था. इस रिपोर्ट में हत्या से पहले की प्रकृति और सेक्सुअल पेनेट्रेशन की बात की कही है. बताया गया कि पीड़िता की हत्या गला घोंटकर की गई थी. उससे पहले उसके साथ बलात्कार किया गया. आरोपी ने 2 बार उसका गला घोंटा था. उसकी मौत सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement