देश की राजधानी दिल्ली नए साल स्वागत के लिए तैयार है. शहर में जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं. रेस्टोरेंट, होटल और मार्केट्स सज-धज कर तैयार हैं, लेकिन कुछ हफ्ते पहले लाल किले के पास हुए कार बम धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली सहित कई राज्यों में टेरर अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस की सुरक्षा जांच एजेंसियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इसी को देखते हुए कनॉट प्लेस के इनर सर्किल और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार को एक हाई लेवल मॉकड्रिल की गई. मॉकड्रिल का मकसद सार्वजनिक स्थान पर संदिग्ध बैग मिलने जैसी स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखना था.
मॉकड्रिल के तहत राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के पास संदिग्ध बैग पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली. अलर्ट मिलते ही दिल्ली पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं. पूरे इलाके को तुरंत घेर लिया गया और आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई. जांच के बाद यह साफ हुआ कि बैग में कोई खतरनाक सामग्री नहीं थी. मॉकड्रिल के बाद डीसीपी देवेश महला के नेतृत्व में कनॉट प्लेस इनर सर्किल में पुलिस मार्च भी निकाला गया, जिससे इलाके में सुरक्षा और सतर्कता का संदेश दिया गया.
दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद
मॉकड्रिल के दौरान की गई पूरी कार्रवाई के विजुअल्स भी सामने आए, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी दिखाई दी. मॉकड्रिल के बाद नई दिल्ली जिले के डीसीपी देवेश महला ने बताया कि ऐसी कवायद का मकसद किसी भी आपात स्थिति में पुलिस और अन्य एजेंसियों की प्रतिक्रिया क्षमता को जांचना होता है. हमने जानबूझकर संदिग्ध बैग की स्थिति बनाई ताकि रिस्पॉन्स टाइम और कोऑर्डिनेशन जांचा जा सके.
डीसीपी ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस में वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. केवल उन्हीं लोगों को गाड़ियों से जाने की अनुमति होगी, जिनकी रेस्टोरेंट या बार में पहले से बुकिंग होगी. हालांकि पैदल आवाजाही जारी रहेगी. रेस्टोरेंट और बार की भीड़, टाइमिंग और लाइसेंस को लेकर डीसीपी ने कहा कि सभी प्रतिष्ठान तय नियमों और समयसीमा के तहत ही संचालित होंगे.