scorecardresearch
 

VIDEO: तमिलनाडु में डीजल लेकर जा रही मालगाड़ी में लगी भयानक आग, कई फीट ऊंची उठी लपटें

चेन्नई पोर्ट से डीजल लेकर निकली एक मालगाड़ी में रविवार को थिरुवल्लूर के पास आग लग गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए और उसी दौरान आग भड़क उठी. घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

Advertisement
X
ट्रेन के 4 डिब्बों में डीजल भरा था जिनमें आग लगी है. (फोटो: ITG)
ट्रेन के 4 डिब्बों में डीजल भरा था जिनमें आग लगी है. (फोटो: ITG)

चेन्नई पोर्ट से डीजल लेकर निकली एक मालगाड़ी में रविवार को थिरुवल्लूर के पास आग लग गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए और उसी दौरान आग भड़क उठी. घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

चार डिब्बों में भरा था डीजल

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में डीजल भरा हुआ था और आग की चपेट में आए चार डिब्बों को अलग करने के लिए बाकी के 48 डिब्बों को हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस हादसे के चलते चेन्नई-अरक्कोनम रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है.

प्रशासन ने की ट्रेन से दूर रहने की अपील

स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल के पास न जाएं, क्योंकि ट्रेन में अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ मौजूद है. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण ट्रेन का पटरी से उतरना है. राहत और बचाव कार्य जारी है, और किसी तरह की जनहानि की सूचना अब तक नहीं मिली है. स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.

Advertisement

आसपास से हटाए गए एलपीजी सिलेंडर

जिलाधिकारी प्रताप ने बताया कि आग बुझाने के लिए फायर एंड रेस्क्यू की फोम से लैस विशेष गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. आसपास के रिहायशी इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और एलपीजी सिलेंडरों को भी एहतियातन हटा दिया गया है. रेलवे पुलिस आग लगने के कारणों की शुरुआती जांच में जुटी हुई है.

trains

आग लगने से कई ट्रेनें प्रभावित

साउदर्न रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि थिरुवल्लूर के पास हुई आग की घटना के चलते सुरक्षा के मद्देनजर ओवरहेड बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है. इससे ट्रेन संचालन में बदलाव किया गया है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपडेटेड स्टेटस जरूर चेक कर लें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement