scorecardresearch
 

नए साल पर नया सवेरा, 200 साल बाद दलितों को इस मंदिर में मिल गई एंट्री

तमिलनाडु के चिन्नासालेम में दलितों के लिए एक नई शुरुआत हुई है. उन्हें 200 साल बाद एक मंदिर में प्रवेश मिल गया है. पहले गांव वालों के विरोध की वजह से वे मंदिर में प्रवेश नहीं कर पा रहे थे. लेकिन कलेक्टर और प्रशासन की सक्रियता ने उन्हें कई सालों बाद ये हक दिलवा दिया है.

Advertisement
X
200 साल बाद दलितों को मंदिर में एंट्री
200 साल बाद दलितों को मंदिर में एंट्री

नए साल के मौके पर तमिलनाडु के चिन्नासालेम में दलितों के लिए एक नई शुरुआत हुई. 200 साल बाद उन्हें Kallakurichi - Varadharajaperumal मंदिर में एंट्री मिली. अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ये संभव हुआ और गांव वालों के विरोध के बावजूद एक नई शुरुआत देखने को मिली. 200 साल बाद मिले इस अधिकार से दलित समुदाय के लोग खासा खुश हुए और उन्होंने मंदिर में पूजा भी की.

असल में इस मंदिर में दलित समुदाय के लोग लंबे समय से प्रवेश की मांग कर रहे थे. लेकिन गांव के लोगों में इसे लेकर किसी भी स्तर पर स्वीकृति नहीं थी. जो परंपरा सालों से चली आ रही थी, उन्हें सिर्फ उसी में विश्वास था. इसी वजह से तमाम विरोध प्रदर्शनों के बावजूद भी दलित समुदाय के लोग मंदिर जाने से वंचित रह गए. लेकिन जब कलेक्टर श्रवण कुमार और आरटीओ पविथ्रा को इस बारे में जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग से संपर्क साधा और, फिर जब वहां से हरी झंडी मिल गई, दलित समुदाय के लोगों को मंदिर में एंट्री करवा दी गई. अब इस वंचित समाज को पहली बार Kallakurichi - Varadharajaperumal मंदिर में प्रवेश तो मिला, लेकिन पुलिस की जबरदस्त पहरेदारी देखने को मिली.

Advertisement

प्रशासन को डर था कि गांव वाले इसका विरोध कर सकते हैं, विवाद हिंसक रूप भी ले सकता है. ऐसे में मंदिर के आस-पास 300 पुलिसकर्मियों को पहले ही तैनात कर दिया गया था. फिर उनकी सुरक्षा के बीच दलित समुदाय के लोगों को मंदिर में प्रवेश मिला. अब पिछले 10 दिनों में ये दूसरा मौका है जब तमिलनाडु में दलित समुदाय के लोगों को किसी मंदिर में प्रवेश करने का हक मिला हो. इससे पहले Ayyanar मंदिर में भी दलितों को एंट्री नहीं दी जा रही थी. लेकिन कलेक्टर कविता रामू की सक्रियता ने ना सिर्फ उन्हें उनका हक दिलवाया बल्कि गांव वालों में भी जागरूकता फैलाने का काम किया गया.

Advertisement
Advertisement