scorecardresearch
 

Somnath Railway Station: मंदिर की तर्ज पर बनेगा सोमनाथ का नया रेलवे स्टेशन, फर्स्ट लुक आया सामने

Indian Railways Somnath Railway Station: गुजरात के भव्य और मशहूर सोमनाथ मंदिर के पास रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास करवाया जा रहा है. सोमनाथ मंदिर की थीम पर बनने जा रहे रेलवे स्टेशन की तस्वीरें रेल मंत्रायल ने ट्वीट के जरिए शेयर की हैं.

Advertisement
X
Somnath Railway Station (Pic- Indian Railway Twitter)
Somnath Railway Station (Pic- Indian Railway Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोमनाथ मंदिर की थीम पर बनेगा रेलवे स्टेशन
  • 2 साल में बनकर तैयार होगा सोमनाथ रेलवे स्टेशन

Somath Mandir Theme Railway Station First Look: देश भर के विभिन्न स्टेशनों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए रेल मंत्रालय विकास कार्य कर रहा है. अब तक रेलवे ने कई स्टेशनों का पुनर्विकास करके उनका रंग रूप बदल दिया है. इसी कड़ी में अब गुजरात के गिर में स्थित सोमनाथ मंदिर के पास बने रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है. केंद्रीय उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास, पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने हाल ही में जानकारी दी कि यह स्टेशन सोमनाथ मंदिर की थीम पर बनाया जा रहा है. जिसकी पहली भव्य तस्वीर सामने आ चुकी है.

सोमनाथ रेलवे स्टेशन की तस्वीरें आईं सामने

रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके सोमनाथ रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित डिजाइन की तस्वीरें शेयर की हैं. रेलवे ने लिखा-  'श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर से प्रेरित होकर, पुनर्विकसित होने वाले सोमनाथ रेलवे स्टेशन का प्रस्तावित डिजाइन परंपरा, संस्कृति और आधुनिकता का समावेश प्रदर्शित करता है'.

रेलवे की ओर से शेयर की गई तस्वीरों में सोमनाथ मंदिर की थीम पर बना चमकता हुआ स्टेशन नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्टेशन के पुनर्विकास के लिए लगभग 134 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. 

देश के कई स्टेशनों का विकास भारतीय संस्कृति और परंपरा को दर्शाने के लिए किया जा रहा है. भारत के तीर्थ स्थल में से एक सोमनाथ मंदिर पर आए दिन हजारों की संख्या में पर्यटक भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचते हैं. स्टेशन बनने के बाद पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी.

Advertisement

अनुमान है कि सोमनाथ मंदिर की थीम पर बनने वाला यह रेलवे स्टेशन लगभग 2 साल में बनकर तैयार होगा. जो गुजरात की समृद्ध संस्कृति-सभ्यता को दर्शाएगा. बता दें रेल मंत्रालय ने सिर्फ सोमनाथ रेलवे स्टेशन ही नहीं बल्कि श्री राम जन्मभूमि के अयोध्या रेलवे स्टेशन, मथुरा जंक्शन समेत कई स्टेशनों को तीर्थ स्थल की थीम पर बनाया है.

 


 

Advertisement
Advertisement