scorecardresearch
 

अंतरिक्ष स्टेशन से आया कॉल, क्या हुई बात.... आजतक को शुभांशु शुक्ला की फैमिली ने बताया सबकुछ

भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से मिशन पूरा कर धरती पर लौट रहे हैं. कैलिफोर्निया के समंदर में उनका कैप्सूल स्प्लैशडाउन करेगा. उनके परिवार ने आजतक से खास बातचीत में खुशी, गर्व और भावनाओं से भरे अनुभव साझा किए. मां-पिता-बहन सभी ने शुभांशु की अंतरिक्ष यात्रा को यादगार बताया.

Advertisement
X
ISS से शुभांशु शुक्ला के सुरक्षित लौटने के लिए दुआ कर रहा परिवार. (Photo: Axiom)
ISS से शुभांशु शुक्ला के सुरक्षित लौटने के लिए दुआ कर रहा परिवार. (Photo: Axiom)

भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अपने मिशन को सफलतापूर्वक पूरा कर अब धरती पर लौटने के लिए तैयार हैं. भारतीय समयानुसार आज शाम वह स्टेशन से रवाना होंगे और कल कैलिफोर्निया के समंदर में उनका कैप्सूल स्प्लैशडाउन करेगा. नासा ने इस प्रक्रिया के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

मां की भावनाएं - घर का खाना और मां का प्यार

शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने आजतक से बातचीत में बताया कि उनका बेटा वापसी की तैयारी में लगा है. उन्होंने बताया, "बहुत अच्छा लग रहा है कि इतने दिनों बाद मेरा बच्चा वापस आ रहा है. वह कह रहा था कि आज आखिरी कॉल है. पैकिंग कर रहा हूं और कल रवाना हो रहा हूं."

यह भी पढ़ें: आज अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की विदाई, कल कैलिफोर्निया तट पर स्पैलशडाउन

मां ने भावुक होते हुए कहा कि शुभांशु को गाजर का हलवा और मठरी बहुत पसंद है. उन्होंने कहा, "मैंने उससे कहा है कि जब आएगा, जो कहेगा मैं बनाऊंगी. अब वह बच्चा नहीं रहा जिसे खाने का लालच देकर मनाया जाए, लेकिन मां का प्यार तो हमेशा रहेगा."

Advertisement

पिता की गर्वभरी बातें, पीएम मोदी की तारीफ से खुश

शुभांशु के पिता शंभु शुक्ला ने बताया कि उन्होंने बेटे से वीडियो कॉल पर अंतरिक्ष स्टेशन की पूरी झलक देखी. उन्होंने कहा, "शुभांशु ने बताया कि कहां लैब है, कहां सोते हैं और खिड़की से धरती कैसी दिखती है. पहाड़, समुद्र, सूर्योदय - सब दिखाया. ये सब देखना सपना सा लगता है."

शुभांशु के पिता ने कहा कि वह भगवान से बस यही दुआ कर रहे हैं कि शुभांशु सुरक्षित लौटे. उन्होंने कहा, "आज सावन का पहला सोमवार है. भोलेनाथ का अभिषेक किया और देश से भी दुआएं मिल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद शुभांशु बहुत खुश था."

बहन के अनुभव - गर्व और भावनाओं से भरे पल

शुभांशु की बहन शुचि ने कहा, "जोश बहुत हाई है. ऐसा जोश शायद इससे ज़्यादा नहीं हो सकता .मिलेजुले जज़्बात हैं लेकिन खुशी बहुत है." उन्होंने कहा कि जब शुभांशु ने अंतरिक्ष से कॉल किया और सूर्योदय के साथ पृथ्वी का दृश्य दिखाया, तो रोंगटे खड़े हो गए.

शुचि ने कहा, "हमें एक बार देखने में ही जो महसूस हुआ, वो वह रोज 16 बार देखता है. वह बहुत खुश था जैसे कोई बच्चा नया खिलौना देखकर खुश होता है. हमारे लिए ये सब महसूस करना पॉसिबल नहीं है लेकिन गर्व बहुत हो रहा है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की विदाई, अनडॉकिंग से पहले बोले- भारत सारे जहां से अच्छा

शुचि ने बताया कि शुभांशु फूडी है और मम्मी के हाथ का खाना बहुत मिस करता है. उन्होंने कहा, "पहली बार उसने मम्मी से कहा है कि अब कोई डाइट नहीं रखूंगा, जो बनाओगी वो खाऊंगा." उन्होंने बताया, "जब उसने 'सारे जहां से अच्छा' गाया, तो मुझे गूजबंप्स आ गए. वह कहता है कि यह सिर्फ शुरुआत है, भारत को और आगे जाना है."

पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है

शुभांशु की 18 दिनों की इस ऐतिहासिक यात्रा पर पूरे देश को गर्व है. उनका परिवार, जो हर दिन उनके कुशलक्षेम की कामना करता रहा, अब उनकी सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहा है. अंतरिक्ष से लौटने के बाद उनका घर लौटना केवल पारिवारिक खुशी नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement