केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. इस बीच सहयोगी दलों ने बीजेपी पर मंत्री पद को लेकर दवाब बनाना भी शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू और टीडीपी जैसे दलों ने कई मंत्रालयों की मांग की है. वहीं अब रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले (RPI A) के सांसद रामदास अठावले ने भी नई सरकार में कैबिनेट का बर्थ मांगा है.
गौर करने वाली बात ये है कि अठावले की पार्टी के लोकसभा में कोई सांसद नहीं है और आरपीआई के एकमात्र राज्यसभा सांसद वह खुद ही हैं.
आजतक से बात करते हुए अठावले ने कहा, 'रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया बाबा साहेब अंबेडकर की पार्टी है. मोदी जी ने अंबडेकर जी औऱ संविधान को बचाने के लिए बहुत से काम किए हैं. इसलिए इस वक्त हमारी मांग है कि मैं लगातार 8 साल से राज्य मंत्री हूं, मेरी पार्टी देशभर में काम करती है. मेरी पार्टी एनडीए के साथ पूरी ईमानदारी से रही है. महाराष्ट्र में हमने बिना कोई सीट पर लड़े एनडीए को समर्थन दिया. इस वक्त मुझे कैबिनेट मंत्री का पद मिलना चाहिए और उसमें अगर सोशल जस्टिस मिलता है तो बहुत अच्छी बात होगी. इसके अलावा अगर लेबर मिनिस्ट्री या अल्पसंख्यक मंत्रालय मिलता है तो भी ठीक है.'
यह भी पढ़ें: 'सपोर्ट करने का सवाल ही नहीं, कठोर कार्रवाई होगी...', पुणे पोर्श केस में राहुल गांधी को रामदास अठावले का जवाब
फडणवीस ने किया था वादा
अठावले ने आगे कहा, 'कैबिनेट मंत्रालय हमें मिलता है तो दलित समाज में एक अच्छा वातावरण तैयार हो सकता है. मुझे देवेंद्र फडणवीस ने भी वादा किया था कि हम आपको एक भी सीट नहीं दे पा रहे हैं लेकिन जरूर कैबिनेट मंत्री पद के लिए आप प्रयत्न करिएगा. ऐसा उन्होंने हमें आश्वासन दिया था.'
नड्डा और अमित शाह से करूंगा मुलाकात
अठावले ने कहा, 'अभी तक मेरी बीजेपी नेताओं से कोई बात नहीं हो पाई है.मैं अब अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलूंगा. महाराष्ट्र के नेताओं की तरफ से भी अगर सिफारिश होती है तो मुझे मंत्री पद मिल सकता है... शिवसेना और एनसीपी में जो फूट हुई है शायद इसकी वजह से शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की पार्टी को सिम्पैथी मिल गई थी.'
यह भी पढ़ें: 4 सांसदों पर एक मिनिस्टर... नीतीश कुमार चाहते हैं 3 मंत्री पद, शपथ ग्रहण तक दिल्ली में ही डालेंगे डेरा!