
लोकसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनता दल का तेवर बदल गया है. पार्टी ने अवैध बालू खनन और पुलिस पर गोली चलाने के आरोपी आरजेडी नेता वीरमणी उर्फ वीरन यादव पर कार्रवाई की है. उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. वह नालंदा जिले से आते हैं और विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी हैं.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कार्रवाई की है. पार्टी की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है, "वीरमणी उर्फ वीरन यादव, पूर्व प्रत्याशी, बिहार विधान परिषद, जिला नालंदा को दल के नीतियों के खिलाफ अवैध बालू खनन और पुलिस पर गोली चालने के कारण दल के प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है."
यह भी पढ़ें: बिहार में गर्मी और लू ने किया बेहाल, IMD ने पटना समेत कई जिलों में जारी किया एक्सट्रीम हीटवेव का अलर्ट

नालंदा में पुलिस टीम पर हुआ था हमला
7 जून की रात पुलिस नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव के पास गोइठवा नदी से बालू के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी. माफियाओं की टीम ने यहां पुलिस बल पर हमला कर दिया था. इस घटना के संबंध में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में 51 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. नामजद आरोपियों में राजद नेता वीरमणी यादव भी शामिल थे.
यह भी पढ़ें: बिहार में बालू माफियाओं ने ट्रैक्टर से सिपाही को कुचला, पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा
वीरमणी यादव का लंबा आपराधिक इतिहास
गौरतलब है कि, पुलिस 7 जून की देर रात जानकारी मिलने के बाद शहर के अम्बेर चौराहे के पास पहुंची थी, जहां कथित रूप से वीरमणी यादव भी घूम रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही बिहार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राजद नेता वीरमणी यादव को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि वीरमणी यादव का लंबा आपराधिक इतिहास है. वह राजद से विधान परिषद का चुनाव भी लड़ चुके हैं.