scorecardresearch
 

13000 करोड़ के ड्रग्स केस में ऋषभ बसोया को रेड कॉर्नर नोटिस जारी

दिल्ली पुलिस के 13000 करोड़ रुपए के ड्रग्स केस में ऋषभ बसोया के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ है. ऋषभ इंटरनेशनल ड्रग तस्कर वीरेंद्र बसोया का बेटा है. पुलिस का कहना है कि वीरेंद्र ने यह ड्रग्स विदेश से भेजा था. इसी केस में पंजाब से जस्सी नाम के आरोपी को भी पकड़ा गया था.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 13000 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा था. (Photo- ITG)
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 13000 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा था. (Photo- ITG)

दिल्ली के 13000 करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में ऋषभ बसोया के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. ऋषभ इंटरनेशनल ड्रग तस्कर वीरेंद्र बसोया का बेटा है और दिल्ली के पिलनजी गांव का रहने वाला है. साल 2024 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 13000 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा था.

पुलिस का दावा था कि यह ड्रग्स विदेश में बैठे वीरेंद्र बसोया ने भेजा था. इसी सिंडिकेट से जुड़े जस्सी को पंजाब के अजनाला से गिरफ्तार किया गया था. जस्सी की SUV से कुछ ड्रग्स बरामद हुए थे और वह गाड़ी ऋषभ की थी, जो उसने जस्सी को दी थी. इसके बाद से ऋषभ विदेश भाग गया था.

यह भी पढ़ें: कॉफी के पैकेट में छिपाकर लाए थे 47 करोड़ की ड्रग्स, मुंबई एयरपोर्ट से 5 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, इस SUV को पंजाब के अजनाला इलाके के नेपाल गांव में रोका गया था, जहां तलाशी के दौरान 5 अक्टूबर को लगभग 1 किलोग्राम कोकीन/मेफेड्रोन बरामद की गई. जांच दस्तावेजों में बताया गया कि ऋषभ और जतिंदर को दिल्ली के हुडको प्लेस और पंचशील एन्क्लेव इलाके के एक होटल में सीसीटीवी फुटेज में साथ देखा गया, जिससे दोनों के बीच सक्रिय संपर्क की पुष्टि हुई.

Advertisement

ऋषभ बसोया फरार, पुलिस कर रही तलाश

पुलिस का कहना है कि आरोपी ऋषभ फरार है और उस पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज एक बड़े मामले में गिरफ्तारी और अभियोजन से बचने का आरोप है. इस मामले में पहले ही चार्जशीट दायर की जा चुकी है.

स्पेशल सेल की जांच में यह भी सामने आया कि इस ड्रग्स रैकेट में कई फार्मास्युटिकल और शेल कंपनियों का इस्तेमाल किया जा रहा था. ये कंपनियां दक्षिण अमेरिका से लाई गई कोकीन को देश के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करती थीं.

यह भी पढ़ें: दुबई से दबोचा गया दाऊद का गुर्गा, ऐसे हुआ 256 करोड़ के ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा

पहले ड्रग स्टॉक किया जाता और फिर बेचा जाता था

गिरोह के सदस्य ड्रग्स की डिलीवरी के लिए गूगल कोऑर्डिनेट्स साझा करते थे और फिर इन कंसाइनमेंट को स्टॉक करके दिल्ली, पंजाब, मुंबई, हैदराबाद और गोवा में म्यूजिक कॉन्सर्ट्स और रेव पार्टियों में बेचते थे.

पुलिस के मुताबिक, ड्रग्स को अक्सर केमिकल्स या कार्डबोर्ड बॉक्स में रखी शर्ट्स और नमकीन के पैकेट्स के बीच छिपाकर भेजा जाता था. जांच में यह भी सामने आया कि यह पूरा कार्टेल पाकिस्तान और दुबई से संचालित किया जा रहा था, जबकि इसके सदस्य थाईलैंड, मलेशिया और यूनाइटेड किंगडम में फैले हुए हैं.

Advertisement

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement