गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह बेहद खास होगा. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में 50 विमान कर्तव्य पथ पर हिस्सा लेंगे. इतना ही नहीं इसमें नौसेना का IL-38 भी शामिल होगा, जिसे इस कार्यक्रम में पहली बार और शायद आखिरी बार प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आईएल-38 भारतीय नौसेना का एक समुद्री टोही विमान है जिसने लगभग 42 वर्षों तक सेवा दी है.
एजेंसी के मुताबिक भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने कहा कि IL-38 को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पहली बार और शायद आखिरी बार प्रदर्शित किया जाएगा. यह उन 50 विमानों में शामिल होगा, जो इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि इन 50 विमानों में चार सेना के विमान भी शामिल होंगे.
एक प्रेस वार्ता में भारतीय वायु सेना ने IAF की झांकी के एक मॉडल का भी अनावरण किया, जिसे 26 जनवरी की परेड के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा. पिछले साल राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किए जाने के बाद औपचारिक मुख्य मार्ग पर आयोजित यह पहला गणतंत्र दिवस समारोह होगा.
32,000 टिकट ऑनलाइन बिक्री के लिए रखे
इस बार गणतंत्र दिवस समारोह सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में होगा और सरकार ने जनता के लिए 32,000 टिकट ऑनलाइन बिक्री के लिए रखे हैं. मंत्रालय ने जानकारी दी कि पर पहली बार होने जा रहे इस समारोह के लिए सभी आधिकारिक आमंत्रण ऑनलाइन भेजे जाएंगे.
मिस्र का 120 सदस्यीय सैन्य दल भी हिस्सा लेगा
समारोह में मिस्र का 120 सदस्यीय सैन्य दल भी हिस्सा लेगा. हालांकि विदेश मंत्रालय (एमईए) ने नवंबर में कहा था कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, 'यह पहली बार है कि अरब गणराज्य मिस्र के राष्ट्रपति हमारे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे.
यहां बुक करें टिकट
इस कार्यक्रम की टिकट amantarn.mod.gov.in पर बुक की जा सकती हैं. टिकटों की बिक्री, प्रवेश पत्र, निमंत्रण पत्र और कार पार्किंग लेबल इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं. यह पूरी प्रक्रिया को और अधिक सुरक्षित और कागज रहित बनाना सुनिश्चित करेगा और देश के सभी हिस्सों से लोगों को इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने में सक्षम बनाएगा.
ये भी देखें