scorecardresearch
 

'भारतीय सेना की धमक रावलपिंडी तक पहुंची, जहां पाकिस्तानी आर्मी का हेडक्वार्टर है', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोले राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को ब्रह्मोस एकीकरण और परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम के साथ-साथ संयम का भी परिचय देते हुए पाकिस्तान के अनेक सैन्य ठिकानों पर प्रहार करके करारा जवाब दिया है.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को ब्रह्मोस एकीकरण और परीक्षण सुविधा ( integration and testing facility) का लखनऊ में उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है. राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम के साथ-साथ संयम का भी परिचय देते हुए पाकिस्तान के अनेक सैन्य ठिकानों पर प्रहार करके करारा जवाब दिया है. हमने केवल सीमा से सटे सैन्य ठिकानों पर ही नहीं कार्रवाई की बल्कि भारत की सेनाओं की धमक उस रावलपिंडी तक सुनी गई जहां पाकिस्तानी फौज का हेडक्वार्टर मौजूद है.

Advertisement

भारत में आतंकवादी घटनाएं करने और कराने का क्या अंजाम होता है, यह पूरे विश्व ने उरी की घटना के बाद देखा जब हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की. इसके अलावा दुनिया ने पुलवामा के बाद भी देखा, जब बालाकोट पर एयर स्ट्राइक की गईं और अब पहलगाम की घटना के बाद दुनिया देख रही है. जब भारत ने पाकिस्तान के भीतर घुस कर मल्टीपल स्ट्राइक्स की हैं.

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान को प्रभावी और सख्त जवाब दिया जाए...', नागरिक हमले को लेकर सेना को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का निर्देश

‘आपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से इंसाफ़ दिलाने का काम किया है: राजनाथ सिंह

आतंकवाद के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है, जो आतंकवाद के ख़िलाफ़ सरहद के इस पार व उस पार दोनों तरफ़ प्रभावी कारवाई करेगा. जिन भारत विरोधी और आतंकी संगठनों ने भारत माता के मस्तक पर हमला करके कई परिवारों के सिंदूर मिटाए थे, उन्हें भारतीय सेना ने ‘आपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से इंसाफ़ दिलाने का काम किया है. इसके लिए आज सारा देश भारतीय सेनाओं का अभिनंदन कर रहा है.

Advertisement

आपरेशन सिंदूर सिर्फ़ एक सैन्य कार्रवाई भर नहीं है, बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और सामरिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है. यह ऑपरेशन आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत की दृढ़ इच्छा शक्ति का और सैन्य शक्ति की क्षमता और संकल्प शक्ति का भी प्रदर्शन है. हमने दिखाया है कि भारत आतंकवाद के ख़िलाफ़ जब भी कोई कार्रवाई करेगा तो आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए सरहद पार की ज़मीन भी सुरक्षित नहीं रहेगी.

भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचा ढहाने के उद्देश्य से लांच किया था. हमने उनके आम नागरिकों को कभी निशाना नहीं बनाया था. मगर पाकिस्तान ने न केवल भारत के नागरिक इलाकों को निशाना बनाया बल्कि मंदिर, गुरुद्वारा और गिरिजाघर पर भी हमले करने का प्रयास किया. 

यह भी पढ़ें: बीकानेर में मिले ब्राह्मोस मिसाइल के बूस्टर और नोज कैप, पाकिस्तानी विफलता की खुली पोल

आज का दिन बहुत खास है: राजनाथ सिंह


ब्रह्मोस एकीकरण और परीक्षण सुविधा ( integration and testing facility) का उद्घाटन करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आज का दिन बड़ा ख़ास है. आप सब तो जानते ही हैं कि आज नेशनल टेक्नोलॉजी डे (National Technology Day) है. आज ही के दिन 1998 में श्रद्धेय अटल विहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने पोखरण में परमाणु परीक्षण करके दुनिया को भारत की ताकत दिखाई थी. वह परीक्षण, हमारे वैज्ञानिकों, इंजीनियर्स, डिफेंस पर्सनल और कई अन्य स्टाक होल्डर के अथक प्रयासों का परिणाम था. यह हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियर्स को पहचानना और उनके योगदान को स्वीकार करने का दिन है.

Advertisement

आज का दिन मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से महत्त्वपूर्ण है. क्योंकि मैंने अपने शहर लखनऊ के लिए एक सपना देखा था कि मेरा शहर भारत के डिफेंस सेक्टर को मज़बूत करने में एक बड़ा योगदान दे. वह सपना अब पूरा हो रहा है. नेशनल टेक्नोलॉजी खास महत्व रखता है. आज इसका उद्घाटन करना मेरे लिए गर्व की बात है. 

हमारा उत्तर प्रदेश जिस तरह प्रयागराज के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है. ठीक उसी तरह आने वाले दिनों में लखनऊ भी जाना जाएगा. क्यों अब लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी. दुनिया में डिफेंस सेक्टर में बहुत ही संभावनाएं हैं. आर्म्स सेक्टर हमारी राह देख रहा है. हमने लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का उद्दघाटन किया है. यूपी हर क्षेत्र में विकास कर रहा है. मैं इसके लिए योगी सरकार को बधाई देता हूं.

हमारी सरकार हर क्षेत्र में कर रही है विकास

राजस्थान सिंह ने कहा कि हमारी डिफेंस इंडस्ट्री के अंदर देश भर में चाहे वह DPSUs हो, या प्राइवेट सेक्टर की यूनिट हों, यह जहां स्थापित होती है, वहां अपने साथ-साथ MSMEs का एक इंडस्ट्रियल यूनिट भी निर्मित करती हैं. जिससे लोगों को रोजगार मिलता है. मेरा मानना है कि यह सुविधा सेंटर भी वही भूमिका निभाएगा.

जैसा कि आप सब जानते हैं, चाहे भारत सरकार हो या राज्य सरकार, हमारी नीति एकदम साफ है. मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड. हमारे लिए रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का अर्थ बहुत व्यापक है. हम इस विचार के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि हमें खुद के लिए तो आर्म्स एंड इक्विपमेंट बनाना ही है. साथ ही साथ हमें पूरी दुनिया को एक्सपोर्ट भी करना है.

Advertisement

आर्म्स एंड इक्विपमेंट का बड़ा मार्केट हमारी राह देख रहा है. आज जिस ब्रह्मोस सुविधा (facility) का उद्घाटन हम कर रहे हैं. इस सुविधा की शुरुआत से ही लगभग 500 डायरेक्ट और 1000 इनडायरेक्ट रोजगार सृजित हुए हैं. हमारी डबल इंजन की सरकार, उत्तर प्रदेश में, खेल से लेकर खेत तक, कल्चर से लेकर कनेक्टिविटी तक, पुलिस से लेकर पॉलिसी तक और टेक्नोलॉजी से लेकर टूरिज्म तक, हर क्षेत्र में विकास कर रही है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement