scorecardresearch
 

Weather Today: UP-बिहार में आंधी-बारिश का कहर, दिल्ली में बदला मौसम, आज भी IMD ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश कई लोगों पर कहर बनकर टूटी. मौसम कहर से यहां कई लोगों की मौसम हो गई. इन दो राज्यों के अलावा भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. राजधानी दिल्ली में मौसम सुहावना हो गया. आज भी कई राज्यों में बारिश की संभावना है.

Advertisement
X
Rain Alert
Rain Alert

उत्तर प्रदेश और बिहार में कल (10 अप्रैल) मौसमी कहर देखने को मिला. बिहार में तेज आंधी-बारिश और बिजली गिरने से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 61 पहुंच गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश में गुरुवार को आए भीषण आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. इस प्राकृतिक आपदा में राज्यभर से कुल 22 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. दोनों राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि देने के निर्देश दिए.

बिहार में 61 लोगों की मौत

बिहार में गुरुवार को आंधी, बारिश, वज्रपात और ठनका गिरने से मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 61 पहुंच गया है. नालंदा-22, पटना-4
भोजपुर-4, सीवान-4, गया-4, गोपालगंज-3, जमुई-3, मुजफ्फरपुर-2, सारण-2, अरवल-2, जहानाबाद-2, बेगूसराय-1, दरभंगा-1, सहरसा-1, कटिहार-1, मुंगेर-1, मधेपुरा-1, नवादा-1, अररिया-1 और भागलपुर में 1 शख्स की मौत हुई. बुधवार को भी आंधी बारिश और वज्रपात की वजह से 16 लोगों की मौत हुई थी.

बारिश ने मचाया कोहराम

इन दो राज्यों के अलावा भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. झारखंड के कोडरमा में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के 1 दिन पहले ही जमकर बारिश हुई. एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है ,वहीं दूसरी तरफ किसानों को फसल बर्बाद होने की चिंता सता रही है. बता दें कि मौसम विभाग द्वारा झारखंड में 11 और 12 अप्रैल को बरसात का पूर्वानुमान किया गया था, लेकिन कोडरमा में एक दिन पहले ही जमकर बारिश होनी शुरू हो गई. उधर पहाड़ी इलाकों में भी बारिश जारी है. उत्तराखंड के चमोली में जबरदस्त बारिश हुई जिसके बाद नंद प्रयाग क्षेत्र में अतिवृष्टि होने से बरसाती नाले उफान पर आ गए.

Advertisement

आज इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज बिहार और सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तीव्र बारिश हो सकती है.

लक्षद्वीप, आंतरिक कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. अरुणाचल प्रदेश और पश्चिमी हिमालय के ऊपरी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी हो सकती है. झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भी हल्की बारिश की संभावना है.दिल्ली और राजस्थान के कुछ भागों में गरज-चमक और धूल भरी आंधी चल सकती है. हालांकि राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, पंजाब, हरियाणा, गुजरात क्षेत्र और मध्य प्रदेश के हिस्सों में हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement