scorecardresearch
 

'कुछ घटनाएं परेशान करने वाली...', रेल हादसों के पीछे आतंकी साजिश से जुड़े सवाल पर बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री ने कहा कि देश की लाइफलाइन को लेकर कुछ भी नकारात्मक होता है, तो हम सभी को एक साथ खड़े होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रेलवे कुशलतापूर्वक चले. राष्ट्र सबसे ऊपर है. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी खबरें भी आई हैं जो काफी डिस्टर्बिंग हैं.

Advertisement
X
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे ट्रैक से जुड़ी घटनाओं पर प्रतिक्रिया दी (फाइल फोटो- पीटीआई)
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे ट्रैक से जुड़ी घटनाओं पर प्रतिक्रिया दी (फाइल फोटो- पीटीआई)

पिछले दिनों में ऐसी घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है, जिसमें रेल की पटरियों पर वस्तुएं रखे जाने की घटनाएं सामने आई हैं, एक दिन पहले ही राजस्थान के पाली में वंदे भारत एक्सप्रेस सीमेंट के एक बड़े स्लैब से टकरा गई थी, ये स्लैब किसी ने रेलवे ट्रैक पर रख दिया था. इस मामले में भी साजिश की आशंका के चलते FIR हुई थी. लिहाजा रेल हादसों के पीछे आतंकी साजिश से जुड़े सवाल पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रतिक्रिया दी. 

उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है. हम प्रत्येक घटना की विस्तृत जांच कर रहे हैं. कुछ घटनाओं में एक परेशान करने वाली बात देखी गई है. जिसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. हमारा ध्यान रेलवे को सुचारू रूप से चलाने पर है, उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि रेलवे और डिफेंस ऐसी संस्थाएं हैं, जिन्हें राजनीति से ऊपर रखना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि रेलवे को आरोपों, प्रत्यारोपों का हिस्सा बनना चाहिए.

रेल मंत्री ने कहा कि देश की लाइफलाइन को लेकर कुछ भी नकारात्मक होता है, तो हम सभी को एक साथ खड़े होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रेलवे कुशलतापूर्वक चले. राष्ट्र सबसे ऊपर है. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी खबरें भी आई हैं जो काफी डिस्टर्बिंग हैं. 

रेलवे ट्रैक पर साजिश का मुद्दा ऐसे हुआ पुख्ता! 

Advertisement


रेलवे ट्रैक पर किसी साजिश की आशंका इसलिए भी हो रही है, क्योंकि खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर भारतीय रेलवे और ट्रेन को निशाना बनाने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है. भारत से फरार होकर पाकिस्तान में छुपे इंडिया के मोस्ट वांटेड आतंकी फरहतुल्ला गोरी का एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह भारत में फैले अपने स्लीपर सेल को भारत में रेल गाड़ियों को निशाना बनाने और पटरियों को डिरेल करने की हिदायत देता नजर आ रहा है. वीडियो में गोरी ने पेट्रोल पाइपलाइन को निशाना बनाने के तरीकों के अलावा प्रेशर कुकर बम से धमाके करने के तरीके भी बताए हैं. बता दें कि कर्नाटक में हाल ही में प्रेशर कुकर बम धमाके हुए हैं.

रेलवे ट्रैक पर क्या-क्या मिला?

एक दिन पहले ही राजस्थान के पाली में वंदे भारत एक्सप्रेस सीमेंट के एक बड़े स्लैब से टकरा गई थी, यह स्लैब किसी ने रेलवे ट्रैक पर रख दिया था. वहीं, उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पिछले शनिवार को कासगंज-फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन के सामने लकड़ी का बोटा मिला था. किसी ने इसे रखकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की थी. इससे पहले शामली जिले के दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन पर तकरीबन 25 से 30 पेंड्रोल क्लिप निकले पड़े थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement