scorecardresearch
 

राहुल गांधी ने INDIA ब्लॉक के नेताओं के लिए रखा डिनर... अखिलेश, तेजस्वी और उद्धव समेत कई नेता होंगे शामिल

राहुल गांधी के डिनर में विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, SIR का मुद्दा, अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ़ जैसे विषयों पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है. ये मुलाकात संसद के मौजूदा सत्र के बीच विपक्ष की एकजुटता दिखाने और आगामी रणनीति पर विचार के लिहाज़ से अहम मानी जा रही है.

Advertisement
X
राहुल गांधी ने आज INDIA ब्लॉक के नेताओं के लिए डिनर रखा है (Photo: AFP)
राहुल गांधी ने आज INDIA ब्लॉक के नेताओं के लिए डिनर रखा है (Photo: AFP)

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज अपने सरकारी आवास 5, सुनहरी बाग रोड नई दिल्ली में INDIA ब्लॉक के प्रमुख नेताओं के लिए डिनर रखा है. इस मुलाक़ात को विपक्षी दलों के बीच आंतरिक समन्वय और रणनीति को मज़बूत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

राहुल गांधी के डिनर में विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, SIR का मुद्दा, अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ़ जैसे विषयों पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है. ये मुलाकात संसद के मौजूदा सत्र के बीच विपक्ष की एकजुटता दिखाने और आगामी रणनीति पर विचार के लिहाज़ से अहम मानी जा रही है.

डिनर में कौन-कौन होगा शामिल?

RJD- तेजस्वी यादव 
शिवसेना (उद्धव गुट)- उद्धव ठाकरे 
CPIML- दीपांकर भट्टाचार्य 
CPI (M)- MA बेबी 
CPI- डी राजा 
समाजवादी पार्टी- अखिलेश यादव 
TMC - अभिषेक बनर्जी 
RSP- एम के प्रेमचंद्रन 
DMK- कनिमोझी 
JMM- महुआ माझी 
केरला कांग्रेस- जोस के मानी 
IUML— पीके कुंजाली कुट्टी

इससे पहले कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने वोटर लिस्ट वैरिफिकेशन में गड़बड़ियों पर प्रेजेंटेशन देकर चुनाव आयोग पर करारा हमला बोला. राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की एक विधानसभा और कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की वोटर लिस्ट दिखाते हुए कहा कि दोनों ही राज्यों की वोटर लिस्ट में संदिग्ध वोटर मौजूद हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये वोट चोरी है. 

Advertisement

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मतदाता सूची में जोड़े गए हजारों-लाखों नामों का उल्लेख करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन न करते हुए वोट की चोरी की जा रही है. उन्होंने कई आंकड़ों का हवाला देते हुए चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि आयोग की विश्वसनीयता संदेह के घेरे में है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement