scorecardresearch
 

PUBG का गेम हारा तो भाइयों ने मजाक बनाया, बच्चे ने आत्महत्या कर ली

आंध्र प्रदेश में एक 16 वर्षीय किशोर ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि वो पबजी का एक गेम हार गया. जब भाइयों ने उसका मजाक बनाया, वो परेशान हो गया और उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला ले लिया.

Advertisement
X
पबजी का गेम हारने पर आत्महत्या
पबजी का गेम हारने पर आत्महत्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिता ने गेम खेलने से रोका था, बच्चा परेशान
  • लखनऊ में पबजी के लिए बच्चा ले चुका मां की जान

आंध्र प्रदेश में PUBG का गेम हारने से एक बच्चा इतना परेशान हो गया कि उसने पंखे से लटक फांसी लगा ली. उस बच्चे की मौत हो गई है और परिवार में मातम पसरा हुआ है. ये मामला आंध्र प्रदेश के Machilipatnam जिले का है जहां पर एक 16 वर्षीय किशोर ने पबजी का एक राउंड हारने के बाद अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला ले लिया. 

बताया जा रहा है कि बच्चा अपने पिता के साथ गर्मी की छुट्टियों के लिए रिश्तेदारों के घर पर आया हुआ था. उसके माता-पिता पिछले कई सालों से अलग रह रहे हैं, ऐसे में बच्चे ने अपने पिता के साथ रहने का फैसला किया. उसकी मौत के बाद से मां काफी परेशान हैं और उनकी तरफ से CrPC की धारा 174 के तहत एक मामला दर्ज करवा दिया गया है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि 11 जून को किशोर ने अपने भाइयों के साथ पबजी खेला था. लेकिन तब वो एक राउंड हार गया जिसके बाद भाइयों ने उसका मजाक बनाया, उसकी टांग खीची. 

जब पिता ने अपने बेटे को परेशान देखा तो उन्होंने उसे गेम खेलने से मना कर दिया, उस टोका टाकी ने बच्चे को और ज्यादा डिप्रेस कर दिया. फिर घटना वाले दिन बच्चे ने डिनर करने के बाद अपने रूम का दरवाजा बंद कर लिया. जब रविवार सुबह को पिता ने दरवाजा खटखटाया, तो कोई आवाज नहीं आई. काफी देर इंतजार के बाद उस दरवाजे को तोड़ दिया गया और कमरे में बच्चे की पंखे लटकी लाश मिली. अभी के लिए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement

वैसे आंध्र प्रदेश से पहले लखनऊप पबजी केस सुर्खियों में बना हुआ है. एक 16 वर्षीय किशोर ने सिर्फ इसलिए अपनी मां की हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने उसे ऑनलाइन गेम खेलने से रोका था. नाबालिग ने अपने पिता की रिवॉलवर से मां को गोली मार दी थी. बाद में उसने से तीन दिन तक मां के शव को एक रूम में छिपाए रखा. अपनी छोटी बहन को डराया और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती की. लेकिन जब वारदात का खुलासा हुआ, पिता हैरत में पड़ गए और पुलिस भी सकते में आ गई. अभी भी उस मामले में नाबालिग से सवालों का सिलसिला जारी है.


 

Lucknow PUBG Case में नया मोड़, आरोपी बेटे ने वीडियो कॉल पर पिता को बताई थी हत्या की कहानी

Advertisement
Advertisement