दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार खराब होते जा रहा है. प्रदूषण के कारण लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं, राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में स्मॉग की परत देखने को मिली केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CBCP) के अनुसार, दिल्ली का AQI कई क्षेत्रों में 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान और ITO सहित आसपास के इलाकों का AQI-357 दर्ज़ किया गया, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है. धुंध की चादर छाई हुई है.
दिल्ली का औसत AQI 409
सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 406 रहा. पिछले 48 घंटों से AQI लगातार गंभीर और गंभीर प्लस श्रेणी में बना हुआ है. अभी भी हवा की गति धीमी है और तापमान कम है तथा आर्द्रता भी अधिक है और इसी कारण चारों ओर स्मॉग की चादर दिखाई दे रही है.