scorecardresearch
 

BBC पर इनकम टैक्स की रेड को कांग्रेस ने अघोषित तो अखिलेश ने बताया वैचारिक आपातकाल

दिल्ली के BBC ऑफिस में इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं. इस दौरान ऑफिस में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से ऑफिस छोड़कर घर जाने के लिए कह दिया गया है. वहीं, आयकर विभाग के छापे के बाद राजनीति गरमा गई है. जहां कांग्रेस ने इसे अघोषित आपातकाल बताया है, तो टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि ये अप्रत्याशित है.

Advertisement
X
इनकम टैक्स की टीम ने BBC ऑफिस में छापा मारा है
इनकम टैक्स की टीम ने BBC ऑफिस में छापा मारा है

दिल्ली के BBC ऑफिस में इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं. बताया जा रहा है कि ऑफिस में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से ऑफिस छोड़कर घर जाने के लिए कह दिया गया है. इनकम टैक्स के छापे के बाद कांग्रेस ने इसे अघोषित आपातकाल बताया है. कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है. ये अघोषित आपातकाल है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यहां हम अडानी के मामले में JPC की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार BBC के पीछे पड़ी हुई है. 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि'.

बीबीसी ऑफिस पर इनकम टैक्स की छापेमारी पर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान हाथ में गुलाब का फूल लेकर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वैलेंटाइन डे पर भाजपा को संदेश..थोड़ी मोहब्बत कीजिये, थोड़ी मोहब्बत फैलाइये. 

इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बचपन से लेकर अब तक हिंदुस्तान में अंतरराष्ट्रीय खबरों का पर्याय बीबीसी है. बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की. उनके फोन जब्त किए गए. बीजेपी का पुराना बहाना है कि एजेंसी स्वतंत्र कार्रवाई कर रही है. 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आज न्यूनतम लोक-लाज भी त्याग चुकी है और अंतरराष्ट्रीय जगत में हास्य का पर्याय बनी है. अगर आपको बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री गलत लगती है तो अदालत जाइये. 

भारद्वाज ने कहा कि आप कोई कानूनी तरीके नहीं अपना रहे हैं. इससे साफ है कि केंद्र सरकार को भी पता है कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री सही है. केंद्र सरकार के संकेत तानाशाही के संकेत है कि अब केंद्र सरकार अब अपनी आलोचना सुनने को तैयार नहीं है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता पर इस तरह की कार्रवाई तो होती ही रहती है. लेकिन अब तो विदेशी न्यूज संस्थान पर भी ऐसी कार्रवाई शुरू कर दी. प्रधानमंत्री जी इससे आपकी विश्वसनीयता को धक्का मिलेगा.

बीबीसी पर आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बार-बार लगातार मोदी सरकार के तहत प्रेस की स्वतंत्रता पर हमले किए जा रहे हैं. इसे बिना किसी हिचकिचाहट के किया जा रहा है ताकि विरोध की आवाज को चुप कराया जा सके. अगर इस तरह से संस्थानों, विपक्ष और मीडिया पर हमला किया जाता रहेगा तो कोई भी लोकतंत्र जीवित नहीं बचेगा. लोग इसका विरोध करेंगे.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि BBC डॉक्यूमेंट्री वायरल हुए कुछ दिन हो चुके थे, ना IT का छापा, ना ED की जांच, ना कोई अंतरराष्ट्रीय साज़िश वाली रिपोर्ट्स, ना टूलकिट की चर्चा. एक बार को तो लगा कि देश में कहीं लोकतंत्र सांसें तो नहीं ले रहा? धन्यवाद साहब, आपने छापे पड़वाकर विश्व भर में यह ग़लतफ़हमी दूर कर दी.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि BBC पर छापे की ख़बर ‘वैचारिक आपातकाल’ की घोषणा है.

 

महुआ मोइत्रा ने कहा- ये हैरान करने वाला

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इसे अप्रत्याशित बताया है. महुआ मोइत्रा ने कहा कि बीबीसी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापे की ख़बर मिली है. यह अप्रत्याशित है. 

Advertisement

 

गौरव गोगोई ने भी साधा निशाना

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि जिस समय भारत जी-20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है, उस समय पीएम मोदी भारत को अधिनायकवाद और तानाशाही की ओर धकेल रहे हैं. बीबीसी पर छापे, अडानी को क्लीन चिट, अमीरों के लिए टैक्स में कटौती, असमानता और बेरोजगारी बढ़ रही है.

महबूबा मुफ्ती बोलीं- सच्चाई के लिए लड़ने की कीमत चुकानी पड़ती है

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने बीबीसी ऑफिस पर इनकम टैक्स के छापे को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि बीबीसी कार्यालय पर छापे का कारण बिल्कुल साफ है. सरकार सच बोलने वालों को परेशान कर रही है. चाहे वह विपक्षी नेता हों, मीडिया, कार्यकर्ता या कोई और है. उन्होंने कहा कि सच्चाई के लिए लड़ने की कीमत चुकानी पड़ती है.
 

इमरान प्रतापगढ़ी ने कही ये बात

महाराष्ट्र से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि क़लम का सर क़लम करने की कोशिश.
 

 

 

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीबीसी के दफ्तरों पर छापा मारकर केंद्र सरकार ने खुद को और देश को शर्मसार किया है. मोदी सरकार बीबीसी की आवाज़ को चुप कराने की कोशिश कर रही है, मोदी जी आपका अडानी घोटाला इस तरह के निंदनीय कार्यों से नहीं भटकेगा.

Advertisement

सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगाओ. अडानी एक्सपोजर में कोई जेपीसी/जांच नहीं, अब बीबीसी के दफ्तरों पर आईटी का छापा! 

 

ये भी देखें

Advertisement
Advertisement