Swachh Bharat Mission: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन-अर्बन 2.0 की शुरुआत की. इस योजना के तहत देश के पांच सौ शहरों में वेस्ट मैनेजमेंट को मजबूत करना, पीने के पानी की सुविधा को बेहतर करने का काम किया जाएगा.
इस योजना को लॉन्च करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देशभर में शौचालयों का निर्माण कर, सफाई अभियान चलाकर देश ने स्वच्छ भारत मिशन का पहला चरण पूरा किया. अब हमारा लक्ष्य शहरों को कचरा मुक्त बनाना है, अमृत मिशन भी इसके साथ काम करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि देश ने स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से जो हासिल किया, वह ये भरोसा देता है कि हर भारतवासी अपने कर्तव्यों के लिए संवेदनशील है. हमारे सफाईकर्मी सच्चे अर्थ में इस अभियान के महानायक हैं, कोरोना काल में भी उन्होंने अपना काम पूरा किया.
पीएम मोदी ने कहा कि सभी शहरों के मेयर, कमिश्नर और अन्य अफसर इस काम को मिशन के तौर पर लें, क्योंकि इससे सीधा फायदा ज़मीनी स्तर पर होगा.
देश में शहरों के विकास के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी लगातार बढ़ रहा है।
— PMO India (@PMOIndia) October 1, 2021
अभी अगस्त के महीने में ही देश ने National Automobile Scrappage Policy लॉन्च की है।
ये नई स्क्रैपिंग पॉलिसी, Waste to Wealth के अभियान को, सर्कुलर इकॉनॉमी को और मजबूती देती है: PM @narendramodi
पीएम मोदी ने कहा कि अब लोग घरों में ही गीले और सूखे कचरे को अलग रख रहे हैं, दूसरे लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में भले ही कुछ सुस्ती आई हो, लेकिन हर राज्य, जिला, शहर, गांव के प्रशासन को फिर से जाग जाना चाहिए.
महात्मा गांधी और बाबा साहेब को किया याद
पीएम मोदी बोले कि ‘सीवेज और सेप्टिक मैनेजमेंट बढ़ाना, अपने शहरों को Water secure cities’ बनाना और ये सुनिश्चित करना कि हमारी नदियों में कहीं पर भी कोई गंदा नाला न गिरे. महात्मा गांधी की जयंती के एक दिन पहले हम ये काम कर रहे हैं.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब, असमानता दूर करने का बहुत बड़ा माध्यम शहरी विकास को मानते थे. बेहतर जीवन की आकांक्षा में गांवों से बहुत से लोग शहरों की तरफ आते हैं. हम जानते हैं कि उन्हें रोजगार तो मिल जाता है लेकिन उनका जीवन स्तर गांवों से भी मुश्किल स्थिति में रहता है.
"स्वच्छता अभियान को मज़बूती देने का बीड़ा हमारी आज की पीढ़ी ने उठाया हुआ है। टॉफ़ी के रैपर अब ज़मीन पर नहीं फ़ेंके जाते, बल्कि पॉकेट में रखे जाते हैं" PM @narendramodi #SwachhBharatMission #NarendraModi #AMRUT pic.twitter.com/7muIwq1nTS
— AajTak (@aajtak) October 1, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि ये उन पर एक तरह से दोहरी मार की तरह होता है. एक तो घर से दूर, और ऊपर से ऐसी स्थिति में रहना. इस हालात को बदलने पर, इस असमानता को दूर करने पर बाबा साहेब का बड़ा जोर था. स्वच्छ भारत मिशन और मिशन अमृत का अगला चरण, बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने की दिशा में भी एक अहम कदम है.
आपको बता दें कि स्वच्छ भारत अभियान-अर्बन 2.0, अमृत 2.0 के तहत देश के अलग-अलग शहरों में साफ पानी, वेस्ट मैनेजमेंट, कचरा मुक्त शहर समेत अन्य क्षेत्रों में निवेश किया जाएगा. करीब 500 शहरों, 4000 कस्बों में इस तरह की सुविधा को आगे बढ़ाया जाएगा, तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.