scorecardresearch
 

'33 लाख करोड़ देश के लोगों को बिना गारंटी दे दिए गए, ये जीवन बदल रहे...', MUDRA लाभार्थियों से बोले PM

प्रधानमंत्री मोदी ने मुद्रा योजना के 10 सालों की सफलता को मनाने के लिए लाभार्थियों से मुलाकात की और इस योजना की मौजूदगी की सराहना की. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार आगे भी उभरते उद्यमियों को वित्तीय सहयोग देती रहेगी.

Advertisement
X
MUDRA लाभार्थियों से पीएम मोदी की बातचीत
MUDRA लाभार्थियों से पीएम मोदी की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर पूरे भारत से आए मुद्रा योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की. इस बारे में उन्होंने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा, "मुद्रा योजना के 10 वर्षों के मौके पर, मैंने भारत के विभिन्न हिस्सों से मुद्रा लाभार्थियों को अपने आवास पर आमंत्रित किया. उन्होंने शेयर किया कि कैसे इस योजना ने उनके जीवन को बदला है."

पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोगों को 33 लाख करोड़ से ज्यादा बिना गारंटी के दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि ये योजना देश के लोगों का जीवन बदल रहा है. पीएम ने इस योजना की सफलता की सराहना की और बताया कि ये देश के लोगों की वजह से हुआ है. उन्होंने बताया कि देश में 52 करोड़ लोन दिए गए हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना मोदी के लिए नहीं है, बल्कि देश के नौजवानो के लिए है. एक लाभार्थी ने बताया कि मुद्रा लोन से अपना बिजनेस सेट-अप करके घर भी खरीदा है. उन्होंने बताया कि जहां पहले उनका सालाना टर्नओवर 12 लाख था, वो अब 50 लाख हो चुका है. उन्होंने पीएम मोदी को इसके लिए थैंक्यू कहा.

Advertisement

एक लाभार्थी ने बताया कि वह बहुत गरीबी में थीं. उन्होंने बताया कि वह पहली बार दिल्ली आईं और पहली बार ही फ्लाइट में बैठीं. उन्होंने बताया कि उन्हें लोन कैसे मिला. उन्होंने बताया कि वे एक महीने का 60 हजार रुपये इनकम कर रही हैं. पीएम मोदी ने लाभार्थी की सराहना की और उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने इस पर कहा कि मुसीबतें हर एक को होती है, लेकिन अगर मौका मिले तो मुश्किलों को पार करके आगे बढ़ना चाहिए. पीएम ने कहा कि मुद्रा योजना ने इसी को आगे बढ़ाया है.

मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी ने सभी लाभार्थियों को बधाई दी और कहा कि इस योजना ने कई सपनों को हकीकत में बदला है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना ने उन्हें सशक्त बनाया है जिन्हें पहले नजरअंदाज किया जाता था, और उन्हें वित्तीय समर्थन प्रदान करके आगे बढ़ने का अवसर दिया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि भारत के लोगों के लिए कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने खासतौर से इस बात पर खुशी जताई कि मुद्रा लाभार्थियों में से आधे से ज्यादा अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं, और 70% से ज्यादा लाभार्थी महिलाएं हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर मुद्रा लोन के साथ गरिमा, आत्म-सम्मान और अवसर आता है. पीएम मोदी ने बताया कि आने वाले समय में हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी कि हर उभरते उद्यमी को आसानी लोन मिल सके, ताकि उन्हें आत्मविश्वास और विकास का अवसर मिल सके.

अखिलेश यादव ने किया पोस्ट

मुद्रा लोन को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक एक्स पोस्ट में कहा, "सिवाय निम्नांकित के भाजपा राज में सब ठीक है : 

  • मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर, उसके विरोधाभासी आंकड़ों से देश में भाजपा सरकार के 33 लाख करोड़ के घपले-घोटाले की पोल खुल गयी.
  • निवेशकों के 19 लाख करोड़ भस्म हो गये.
  • ⁠रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ.
  • पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ गयी
  • ⁠देश के सर्व प्रधान संसदीय क्षेत्र ‘वाराणसी’ में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ
  • ⁠कानपुर में अफ़वाह फैलाकर शांति भंग करने के मामले में भाजपाई और उनके संगी-साथियों पर एफ़आइआर हुई
  • ⁠उप्र में एक नौकरशाह के सत्ता की छत्रछाया में अकूत धन-सम्पत्ति कमाने की ख़बर सरेआम हो गई.
  • कोई मुख्य किसी प्रमुख से मिलने गया पर…"
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement