लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के ड्रोन वाले बयान पर ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष स्मित शाह की प्रतिक्रिया आई है. स्मित ने कहा,'राहुल गांधी का बयान भारत की ड्रोन इंडस्ट्री को खारिज करता है, जबकि वह गर्व से प्रतिबंधित चीनी DJI ड्रोन को प्रदर्शित कर रहे हैं.'
स्मित ने कहा,'ये सच है कि ड्रोन इंडस्ट्री अभी अपने प्रारंभिक चरण में है और बहुत कुछ किया जाना है, लेकिन बिना किसी ठोस सुझाव के सिर्फ आलोचना करने से कोई मदद नहीं मिलेगी.'
स्मित शाह ने कहा,'हाल ही में आपने एक वीडियो देखा होगा, जिसमें हमारे एक प्रमुख नेता (राहुल गांधी) ने एक चाइनीज ड्रोन हाथ में पकड़कर यह कह दिया कि भारतीय इको सिस्टम को ड्रोन के पार्ट्स की समझ नहीं है और भारत में हम ड्रोन के पार्ट्स, ऑप्टिक्स या बैटरी नहीं बनाते हैं.'
ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ने कहा,'भारत में 400 से ज्यादा कंपनी हैं, जो अलग-अलग तरह के ड्रोन बना रही हैं. यही नहीं भारत में 50 से ज्यादा ड्रोन कंपोनेंट कंपनी भी हैं, जो ड्रोन के पार्ट, बैटरी, प्रोपेलर, फ्लाइट कंट्रोलर, मोटर और ऐसे अलग-अलग कंपोनेंट बनाती हैं.'
उन्होंने कहा,'ऐसे में यह कहना कि भारतीय इको सिस्टम में ड्रोन पार्ट्स् बनाने की कोई अंडरस्टैंडिंग ही नहीं है. यह एक बहुत ही अजीब सा स्टेटमेंट है. जो भारत के पूरे इको सिस्टम को हतोत्साहित करने वाला है. मैं बस यह कहना चाहता हूं कि ऐसे उदाहरण देते वक्त एक चाइनीज ड्रोन को हाथ में पकड़कर आलोचना करना कहां तक सही है.'
स्मित ने आगे कहा,'मुझे ऐसा लगता है कि बदलाव लाने की जरूरत है तो बस क्रिटिक करके और सिर्फ यह बात करके की भारत में किसी को कुछ नहीं आता और कुछ नहीं हो सकता. ग्राउंड पर उतरने की जरूरत है और सही सलाह देने की जरूरत है. भारतीय इको सिस्टम को ड्रोन पार्ट्स पर काम करना चाहिए. यह कोई नई बात नहीं है.'