दिल्ली स्थित AIIMS में जलने की चोटों से जान गंवाने वाली पुरी जिले की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव रविवार रात ओडिशा लाया गया. पुलिस के मुताबिक, शव को राष्ट्रीय राजधानी से एक सर्विस फ्लाइट के ज़रिए भुवनेश्वर लाया गया. शव के भुवनेश्वर के बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उसे सुरक्षा के बीच पुरी जिले के बलंगा गांव ले जाया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संवेदनशील मामले को देखते हुए एयरपोर्ट पर लगभग 180 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.
एयरपोर्ट पर ओडिशा की डिप्टी चीफ मिनिस्टर प्रवती परिदा और हेल्थ मिनिस्टर मुकेश महालिंग ने लड़की के पिता को सांत्वना दी और शव को पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान कई राजनीतिक नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी, जिनमें पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रसाद हरिचंदन, BJD नेता संजय दास बर्मा और बीजेपी नेता समीर रंजन दाश शामिल थे.
यह भी पढ़ें: 'किसी ने नहीं जलाया...', ओडिशा पुलिस ने पुरी में नाबालिग को जलाने के आरोपों से किया इनकार
पुलिस ने बताया कि नाबालिग को 19 जुलाई को पुरी जिले के बलंगा में तीन अज्ञात युवकों ने कथित तौर पर आग लगा दी थी. गंभीर रूप से झुलसी लड़की को 20 जुलाई को AIIMS-Delhi में एयरलिफ्ट कर भर्ती कराया गया था, जहां उसने 14 दिन तक जिंदगी के लिए संघर्ष किया और शनिवार शाम को दम तोड़ दिया. हालांकि, मौत के कुछ देर बाद ही ओडिशा पुलिस ने इस बात से इनकार किया था कि लड़की को किसी और जलाया था. यह भी साफ नहीं किया था कि लड़की आखिर कैसे जली.
मौत के बाद पिता ने कहा बेटी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी
मसलन, उसकी मौत के कुछ ही घंटों बाद ओडिशा पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि मामले में कोई अन्य व्यक्ति शामिल नहीं है और इस पर कोई सनसनीखेज बयान न दिया जाए. वहीं, लड़की के पिता ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उनकी बेटी ने मानसिक तनाव के चलते खुद को आग लगाई. जबकि पहले दर्ज FIR में उसकी मां ने आरोप लगाया था कि तीन लोगों ने लड़की को भर्गवी नदी के किनारे आग लगा दी थी.
यह भी पढ़ें: पुरी में नाबालिग को पेट्रोल से जलाया, 70% झुलसी, कानून व्यवस्था पर सवाल, देखें
एयरपोर्ट पर नमाज पढ़कर लोगों ने नाबालिग के लिए मांगी दुआ
भुवनेश्वर DCP जगमोहन मीणा ने जानकारी दी कि शव को गांव तक पहुंचाने के लिए एक प्लाटून फोर्स (30 पुलिसकर्मी) तैनात की गई. एयरपोर्ट से उत्तर चक तक भुवनेश्वर पुलिस और उसके बाद पुरी जिला पुलिस ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली. शव के पहुंचते ही एयरपोर्ट पर कई लोगों ने नमाज़ अदा कर मृतक लड़की की आत्मा की शांति की दुआ की.
बीजेपी नेताओं ने नाबालिग की मौत पर जताया दुख
बीजेपी नेता समीर दास ने नाबालिग के निधन पर कहा, "यह दुःख की बात है...ओडिशा सरकार ने बहुत कोशिश की...लेकिन हम उसे बचा नहीं पाए...पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इसलिए, हमें इसके पूरा होने का इंतजार करना चाहिए..." एक अन्य बीजेपी नेता आश्रित पटनायक ने कहा, "यह हमारे क्षेत्र में घटी एक दुखद घटना है. सभी ने उसे (बलंगा घटना की पीड़िता को) बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गई. उसका पार्थिव शरीर यहां (पुरी) पहुंच गया है. हम ऐसे क्षण में अपना दुख व्यक्त करते हैं..."