scorecardresearch
 

'तुम बच्ची नहीं हो, तुम्हें समझना चाहिए...', पीड़ित छात्रा के आरोपों पर कॉलेज की कमेटी ने क्या कहा?

ओडिशा के कॉलेज की बीएड छात्रा द्वारा आत्मदाह कर लेने के मामले में यौन शोषण के आरोपों पर कॉलेज की कमेटी की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं. पीड़िता ने प्रोफेसर पर मानसिक और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. मामले ने राज्यभर में विरोध और सियासी बवाल खड़ा कर दिया है.

Advertisement
X
90 प्रतिशत तक जल चुकी छात्रा की सोमवार रात एम्स भुवनेश्वर में मौत हो गई. (Image: PTI)
90 प्रतिशत तक जल चुकी छात्रा की सोमवार रात एम्स भुवनेश्वर में मौत हो गई. (Image: PTI)

ओडिशा के फकीर मोहन कॉलेज में यौन शोषण के गंभीर आरोपों से जुड़ी छात्रा की आत्महत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. 20 वर्षीय सेकंड यर की बीएड छात्रा ने 12 जुलाई को खुद को आग लगा ली थी. उसे गंभीर हालत में भुवनेश्वर के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई. छात्रा ने कॉलेज के प्रोफेसर समीर रंजन साहू पर मानसिक और यौन शोषण के आरोप लगाए थे.

कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति (ICC) ने पहले ही प्रोफेसर को स्टूडेंट्स की नकारात्मक प्रतिक्रिया के आधार पर हटाने की सिफारिश की थी. हालांकि, समिति की समन्वयक जयश्री मिश्रा ने बताया कि यह सिफारिश उनकी सख्त पढ़ाने की शैली के कारण थी, न कि यौन उत्पीड़न के प्रमाणों के आधार पर थी. जयश्री मिश्रा ने यह भी कहा कि समिति ने प्रोफेसर को व्यवहार और पढ़ाने के तरीके में सुधार लाने की सलाह दी थी.

यह भी पढ़ें: ओडिशा: छात्रा के आत्मदाह मामले पर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने किया टियर गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल

पीड़ित छात्रा ने कब की थी प्रोफेसर की शिकायत?

समिति की एक अन्य सदस्य मीनाती सेठी ने बताया कि प्रोफेसर साहू अक्सर छोटी गलतियों पर छात्रों को क्लास से बाहर खड़ा कर देते थे. पीड़िता को भी एक बार देर से आने पर क्लास से बाहर कर दिया गया था, जिससे वह काफी आहत हुई थी. 30 जून को प्रोफेसर ने उसे सेमेस्टर परीक्षा देने से भी मना कर दिया था. इसके बाद 1 जुलाई को छात्रा ने मानसिक और यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी.

Advertisement

मीनाती सेठी के मुताबिक, छात्रा ने बताया था कि एक बार प्रोफेसर साहू ने उससे 'फेवर' मांगा था. जब उसने पूछा कि किस तरह का फेवर, तो साहू ने कथित तौर पर जवाब दिया, "तुम बच्ची नहीं हो, तुम्हें समझना चाहिए कि मैं क्या चाहता हूं." हालांकि, समिति इस आरोप की पुष्टि नहीं कर सकी.

यह भी पढ़ें: ओडिशा: जिंदगी की जंग हार गई छात्रा, AIIMS भुवनेश्वर में तोड़ा दम... HOD के यौन उत्पीड़न से तंग आकर किया था आत्मदाह

छात्रा के पिता ने लगाया पक्षपाती रिपोर्ट बनाने का आरोप

मृतक छात्रा के पिता ने ICC पर पक्षपाती रिपोर्ट तैयार करने और अपनी बेटी की मौत के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार होने का आरोप लगाया है. इस दर्दनाक घटना ने ओडिशा में बड़े विरोध को जन्म दिया है. विपक्षी दलों ने गुरुवार को बंद बुलाया है और राजधानी भुवनेश्वर में विधानसभा के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन हुआ है, जिसमें प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़पें भी हुई हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement