नॉर्थ वेस्ट दिल्ली इलाके में एक छह मंजिला बिल्डिंग के निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां रोड पर जा रहे राहगीर पर पत्थर गिरने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना के संबंध मे जानकारी जुटाई. बिल्डिंग से युवक पर पत्थर गिरने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
ये पूरी घटना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के थाना महिंद्रा पार्क इलाके की है. यहां अवैध रूप से छह मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां तक कि नाला और सरकारी खंभा भी बिल्डिंग के अंदर है. बिल्डर ने प्रशासन की मिलीभगत से अवैध निर्माण कर लिया है. रविवार को बिल्डिंग बनाने का काम चल रहा था, तभी रोड पर जा रहे एक राहगीर के ऊपर पत्थर गिर गया, जिसकी वजह से राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई.
प्रशासन की मिलीभगत से खड़ी कर दी छह मंजिला बिल्डिंग
दिल्ली में अवैध निर्माण कोई नई बात नहीं है. जगह जगह पर अवैध रूप से बिल्डिंग खड़ी की जा रही हैं. ये बिल्डिंग भी अवैध रूप से बनाई जा रही थी और बिल्डिंग के अंदर बिल्डर ने प्रशासन की मिलीभगत से नाला और सरकारी खंभा भी लगाया हुआ है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन की तरफ से क्या कार्रवाई की जाती है.