scorecardresearch
 

नीतीश ने स्टालिन से मांगी माफी, DMK नेता को दी थी हिंदी सीखने की नसीहत

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक आखिरी वक्त में नीतीश कुमार ने प्रस्ताव रखा था कि राहुल गांधी को इंडिया ब्लॉक का चेयरमैन बनना चाहिए. हालांकि राहुल गांधी ने इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का नाम प्रस्तावित किया और कहा कि वह वरिष्ठ नेता हैं और इस पद के योग्य हैं.

Advertisement
X
नीतीश कुमार ने स्टालिन से मांफी
नीतीश कुमार ने स्टालिन से मांफी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हिंदी सीखने की नसीहत देने वाली टिप्पणी के लिए डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन से माफी मांगनी पड़ी. दरअसल, दिसंबर के महीने में INDIA गठबंधन की बैठक हुई थी, इस दौरान नीतीश कुमार ने हिंदी में भाषण दिया था, तो डीएमके सांसद टीआर बालू को हिंदी समझने में कठिनाई हुई, तो उन्होंने दूसरी तरफ बैठे राजद सांसद मनोज झा से अनुरोध किया कि क्या वह भाषण का अनुवाद कर सकते हैं. जैसे ही मनोज झा ने नीतीश कुमार से अनुमति मांगी, तो जदयू प्रमुख ने गुस्से में कहा था कि  हम अपने देश को हिंदुस्तान कहते हैं और हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है. हम सभी को भाषा आनी चाहिए और उन्होंने राजद सांसद मनोज झा को अपने भाषण का अनुवाद करने की अनुमति नहीं दी थी.

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक जब नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन का संयोजक नियुक्त करने पर चर्चा चल रही थी, तो टीएमसी, डीएमके और शिवसेना जैसी कई पार्टियों ने इसके खिलाफ अपनी आपत्तियां जताई थीं. उस समय कांग्रेस ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई और स्टालिन और उद्धव ठाकरे को नीतीश कुमार से बात करने के लिए राजी किया. 

4 जनवरी को की गई इस बातचीत के दौरान नीतीश ने 19 दिसंबर को दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक के दौरान की गई अपनी हिंदी वाली टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया. सूत्रों के मुताबिक स्टालिन ने माफी स्वीकार कर ली है और सभी को आगे बढ़ने के लिए कहा है.

नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए का दामन थामने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि उन्हें कुछ समय से नीतीश के बीजेपी में शामिल होने की जानकारी थी, फिर भी उन्हें रोकने की ईमानदार कोशिश की गई. इसी के चलते 13 जनवरी को इंडिया ब्लॉक के 13 दलों के नेताओं की आखिरी वर्चुअल बैठक के दौरान सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने सबसे पहले इंडिया अलायंस के संयोजक पद के लिए नीतीश कुमार का नाम प्रस्तावित किया, जिसका सभी ने समर्थन किया. हालांकि ममता बनर्जी बैठक में मौजूद नहीं थीं, इसलिए यह निर्णय लिया गया कि औपचारिक घोषणा से पहले उन्हें सूचित किया जाना चाहिए.

Advertisement

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक आखिरी वक्त में नीतीश कुमार ने प्रस्ताव रखा था कि राहुल गांधी को इंडिया ब्लॉक का चेयरमैन बनना चाहिए. हालांकि राहुल गांधी ने इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का नाम प्रस्तावित किया और कहा कि वह वरिष्ठ नेता हैं और इस पद के योग्य हैं. नीतीश के बीजेपी के साथ जाने के बाद जल्द ही आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दल सीट बंटवारे पर नए सिरे से बातचीत शुरू करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement