scorecardresearch
 

केरल से ISIS का आतंकी गिरफ्तार, आतंकी हमले की रच रहा था साजिश

त्रिशूर के रहने वाले नबील अहमद बीते कई हफ्तों से कर्नाटक और तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों पर छिपा हुआ था. उसने फर्जी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर देश छोड़ने की योजना बनाई थी. उसके पास से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइसेस जब्त की गई हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एनआईए ने फरार चल रहे ISIS से जुड़े आतंकी सैयद नबील अहमद को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. वह देश छोड़कर फरार होने की फिराक में था. एनआईए कई हफ्तों से उसको ट्रैक कर रही थी.

त्रिशूर के रहने वाले नबील अहमद बीते कई हफ्तों से कर्नाटक और तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों पर छिपा हुआ था. उसने फर्जी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर देश छोड़ने की योजना बनाई थी. उसके पास से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइसेस जब्त की गई हैं. वह कई हफ्तों से कर्नाटक और तमिलनाडु में छिपा हुआ था.

इस मामले में इस साल जुलाई में केस दर्ज हुआ था. एनआईए को पता चला कि त्रिशूर का यह आईएस मॉड्यूल केरल में आंतकी घटनाओं की साजिश रच रहा था और इसके लिए रेकी कर रहा था. इस मामले में आरोपी नबील अहमद कथित तौर पर डकैती जैसे अपराध भी कर रहा था, ताकि ISIS की गतिविधियों के लिए फंड जुटा सके.

इससे पहले जुलाई की शुरुआत में एनआईए ने तमिलनाडु के सत्यमंगलम के पास एक ठिकाने से आशिफ उर्फ मथिलाकथ कोदायिल अशरफ नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement