scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें

पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी उम्मीदवार अशोक डिंडा ने प्रचार के दौरान हमले का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है.

Advertisement
X
नंदीग्राम में सबसे बड़ी लड़ाई
नंदीग्राम में सबसे बड़ी लड़ाई

पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नंदीग्राम में गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया, वहीं सीएम ममता बनर्जी ने भी जनसंपर्क किया. बीजेपी उम्मीदवार अशोक डिंडा ने प्रचार के दौरान हमले का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है. 1 अप्रैल से देश में 45 साल से अधिक उम्र का हर नागरिक कोरोना वैक्सीन की डोज ले सकेगा.

1- बंगाल: BJP प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पर हमला, प्रचार के दौरान कार में तोड़फोड़ 

बंगाल में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज मंगलवार को खत्म हो गया, लेकिन इस बीच क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा ने आरोप लगाया है कि उनकी कार पर हमला किया गया है. यह हमला उस वक्त किया गया जब वह चुनाव प्रचार कर रहे थे. पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अशोक डिंडा बीजेपी के टिकट से मोयना से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रचार के दौरान अशोक डिंडा की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है. डिंडा को हल्की चोट आई है. डिंडा ने हमले को लेकर ट्विटर पर वीडियो और फोटो भी पोस्ट किया है. डिंडा का आरोप है कि उनकी कार और उन पर ईंटों से हमला किया गया.

2- बंगाल और असम में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा, नंदीग्राम में सबसे बड़ा 'संग्राम'

पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार का शोर आज मंगलवार शाम थम गया. बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर 171 प्रत्याशी मैदान में हैं तो असम की 39 सीटों पर 345 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. दोनों ही राज्यों में दूसरे चरण की वोटिंग गुरुवार को होनी है. बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की साख दांव पर है तो असम में बीजेपी भी सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिशों में जुटी है. पहले चरण के चुनाव में दोनों राज्यों में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. बंगाल में 80 फीसदी (79.79%) तो असम में 72 फीसदी (72.14%) मतदान हुआ था.

Advertisement

3- 'PM मोदी ने बांग्लादेश दौरे में तोड़ी आचार संहिता', शिकायत लेकर EC पहुंची TMC

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे पर ओराकांडी में मतुआ समुदाय के मंदिर में जाने पर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई. टीएमसी का कहना है कि पीएम मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. तृणमूल कांग्रेस के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने साथ पश्चिम बंगाल से सांसद शांतनु ठाकुर को ले गए जो किसी भी सरकारी पद पर नहीं हैं और बांग्लादेश में मंदिरों का दौरा करने का एकमात्र मकसद वोटर को प्रभावित करना था. अब देखना है कि चुनाव आयोग इस शिकायत पर क्या कार्रवाई करता है.

4- कोरोनाः एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग करा सकेंगे टीकाकरण, ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन


कोरोना वायरस के संकट से निपटने की जद्दोजहद के बीच वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है. अब एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीकाकरण करा सकेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि 1 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी कोरोना टीका लगवा सकेंगे. इससे पहले, कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र वालों को ही टीका लग रहा था. लेकिन अब गुरुवार से 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी शख्स वैक्सीन लगवा सकेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

Advertisement

5- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बाईपास सर्जरी सफल, 27 मार्च से थे AIIMS में भर्ती


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंगलवार को एम्स में की गई बाईपास सर्जरी सफल रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली एम्स में मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सफल बाईपास सर्जरी की गई. इसके लिए उन्होंने एम्स के डॉक्टरों को धन्यवाद भी किया है. बता दें कि 26 मार्च को राष्ट्रपति को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें पहले आर्मी अस्पताल में रूटिन चेकअप के लिए ले जाया गया और बाद में एम्स में भर्ती किया गया था.

 

Advertisement
Advertisement