scorecardresearch
 

News Menu 6 June: PM मोदी आज कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का करेंगे उद्घाटन, ट्रंप और मस्क विवाद चर्चा में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. वह 46000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वह सुबह 11 बजे चिनाब ब्रिज बांध भी जाएंगे. वह दोपहर में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. कटरा में भी कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

Advertisement
X
पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा आज और एलॉन मस्क और ट्रंप विवाद
पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा आज और एलॉन मस्क और ट्रंप विवाद

गुड मॉर्निंग! आज छह जून है. 1944 में आज के ही दिन द्वितीय विश्वयुद्द के दौरान मित्र राष्ट्रों द्वारा नाजी जर्मनी के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया गया था. आइए, अब जानते हैं कि आज के न्यूज मैन्यू में क्या-क्या है?

कड़वी चाय का प्याला और बेंगलुरु भगदड़ की त्रासदी... आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खिताबी टीम बनकर उभरी. इस जीत का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरु के चिन्नास्मवामी स्टेडियम के बाहर उमड़ी भीड़ में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. इस हादसे के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी दयानंद और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है और लापरवाही के लिए RCB, KSCA DNA इंटरटेनमेंट के अधिकारियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. इस मामले की जांच सीआईडी करेगी.

कश्मीर करी और पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. वह 46000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वह सुबह 11 बजे चिनाब ब्रिज बांध भी जाएंगे. वह दोपहर में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. कटरा में भी कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

Advertisement

एग्जाम एक्सप्रेसो... सुप्रीम कोर्ट NEET-PG एग्जाम के लिए नई तारीख के तौर पर तीन अगस्त 2025 को मुकर्रर किए जाने की नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की याचिका पर सुनवाई करेगी. इस परीक्षा को पहले दो जून को दो शिफ्ट में कराया जाना था.

टेरर टॉनिक... 2008 मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है. उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले उसे 10 अप्रैल को 18 दिनों की कस्टडी में भेजा गया था. बाद में कस्टडी की समयसीमा को बढ़ा दिया गया था. 

बकरीद को लेकर दिल्ली सरकार की एडवाइजरी... दिल्ली सरकार ने बकरीद के मौके पर गाय और ऊंट के बलिदान पर बैन लगाने को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर बलि पर भी मनाही है. 

टेक तड़का... डोनाल्ड ट्रंप और एलॉन मस्क के बीच सोशल मीडिया पर जमकर जुबानी जंग हो रही है. ट्रंप के One Big Beautiful Bill पर मस्क ने नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद से दोनों के बीच मतभेद गहराते चले गए.

एजुकेशन का तड़का... दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज शिक्षा विभाग और 16 सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ क्लोज डॉर मीटिंग की. इससे शिक्षा विभाग में सुधार के संकेत मिल रहे हैं.

Advertisement

करप्शन की चटनी... मध्य प्रदेश में पुलिस पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अमृतांशी जोशी और असीम बस्सी इस पर कल रिपोर्ट पेश करेंगे.

डिजर्ट दाल... इंडिया टुडे की एक ग्राउंड रिपोर्ट से पता चला है कि राजस्थान के एक शहर में हर जगह For Sale के साइन लगे हैं.

RBI का फैसला... भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है. रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की घई है. इसके बाद अब रेपो रेट छह फीसदे से नीचे 5.50 फीसदी पर आ गई है.

राहुल गांधी का बिहार दौरा... राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर हैं. वह दोपहर 12 बजे राजगीर में संविधान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दोपहर 2.45 बजे महिला संवाद में भाग लेंगे.

सदर्न स्पाइस... कमल हासन आज दोपहर 12 बजे राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगे. वह डीएमके की ओर से राज्यसभा का नामांकन पर्चा भरेंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement