scorecardresearch
 

माथे पर गहरा घाव, चार टांके... डॉक्टर बोले- धक्का लगने से गिरी थीं सीएम ममता बनर्जी

ममता बनर्जी के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल के निदेशक ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, सीएम की ओर से गुरुवार शाम लगभग 7:30 बजे हमारे अस्पताल को सूचना दी गई कि वह पीछे से धक्का लगने के कारण अपने घर में गिर गई थीं. उन्हें सिर में चोट आई थी, उनके माथे और नाक पर तेज चोट लगी थी जिससे काफी खून बह रहा था. 

Advertisement
X
सीएम ममता बनर्जी को लगी चोट, माथे पर आए तीन टांके
सीएम ममता बनर्जी को लगी चोट, माथे पर आए तीन टांके

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी गुरुवार शाम को चोटिल हो गई. TMC ने X पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी और कहा कि, हमारी चेयरपर्सन को गंभीर चोट आई है. उनके लिए दुआ कीजिए. इसके साथ ही सीएम ममता की एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें उनके माथे से खून निकलता दिख रहा था. चोट लगने के बाद सीएम को कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनके सिर में टांके आए हैं. इसके बाद वह देर शाम घर वापस आ गईं. 

डॉक्टर ने दी जानकारी
ममता बनर्जी के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल के निदेशक ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, सीएम की ओर से गुरुवार शाम लगभग 7:30 बजे हमारे अस्पताल को सूचना दी गई कि वह पीछे से धक्का लगने के कारण अपने घर में गिर गई थीं. उन्हें सिर में चोट आई थी, उनके माथे और नाक पर तेज चोट लगी थी जिससे काफी खून बह रहा था. 

माथे पर तीन आए तीन टांके, ये टेस्ट भी हुए
उनके माथे पर एक कटने जैसी चोट लगी थी. उनके माथे पर तीन टांके आए हैं और एक टांका नाक पर लगा है. इसके अलावा उनकी जरूरी ड्रेसिंग की गई है. उनके स्वास्थ्य जांच के मद्देनजर, ईसीजी, ईसीओ, डॉप्लर टेस्ट किए गए हैं. सीएम को अस्पताल में भर्ती रहने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने मेडिकल टीम की निगरानी में घर में रहने की बात कही.

Advertisement

ममता बनर्जी को चोटिल

कैसे लगी सीएम को चोट?
सीएम ममता बनर्जी को चोट लगने के बाद टीएमसी महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी अस्पताल लेकर गए थे, पहले खबर आई थी कि वह ट्रेड मिल पर वॉक करते हुए गिर गई थीं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई थी.

पीएम मोदी, राहुल गांधी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
पीएम मोदी ने सीएम ममता को चोट लगने की जानकारी के बाद उनके लिए प्रार्थना की है. पीएम मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए X पर पोस्ट लिखी है. 

I pray for a quick recovery and the best health for Mamata Didi. @MamataOfficial

— Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2024

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. 

Wishing Mamata ji strength and a very swift recovery. @MamataOfficial

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 14, 2024


दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सीएम ममता को चोट लगने को लेकर हैरानी जताई है साथ ही उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है. 

इसके पहले सामने आया था कि सीएम ममता अपने घर पर ट्रेड मिल पर वॉक करते समय गिर गईं थीं. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इसके बाद अभिषेक बनर्जी उन्हें अस्पताल ले गए. बता दें कि सीएम ममता बनर्जी इसके पहले भी हादसे का शिकार हो चुकी हैं

यह भी पढ़िएः बंगाल सीएम ममता बनर्जी के सिर पर लगी गंभीर चोट, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

Advertisement

इसी साल जनवरी में भी हुई थीं चोटिल
इसी साल जनवरी में वह सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं. उस दौरान वह बर्धमान से कोलकाता वापस लौट रही थीं. सूत्रों के मुताबिक बारिश की वजह से ममता बनर्जी कार से वापस लौट रही थीं. इसी दौरान धुंध की वजह से कार के ब्रेक लगाने के दौरान ममता बनर्जी के सिर में हल्की चोट लगी. बताया जा रहा है कि ममता के काफिले में एक अन्य कार के आने से ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी. जिसकी वजह से उनके सिर में चोट लगी थी.

ममता बनर्जी हुईं चोटिल

बर्धमान से लौटने में लगी थी चोट
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्धमान जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गईं थीं. पहले उन्हें हेलीकॉप्टर से वापस आना था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते उन्हें सड़क मार्ग चुनना पड़ा था. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement