scorecardresearch
 

मलयालम फिल्म अभिनेत्री केपीएसी ललिता का निधन, केरल के सीएम ने जताया शोक

मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता केरल संगीत नाटक अकादमी की प्रमुख भी थीं. उनके निधन पर केरल के सीएम पी विजयन ने भी शोक प्रकट किया है.

Advertisement
X
केपीएसी ललिता (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)
केपीएसी ललिता (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लंबे समय से बीमार चल रही थीं केपीएसी ललिता
  • केरल संगीत नाटक अकादमी की प्रमुख भी थीं

मलयालम फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री केपीएसी ललिता का निधन हो गया है. मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता 74 साल की थीं. वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं. ललिता ने केरल के त्रिपुनिथुरा स्थित अपने आवास पर मंगलवार की देर शाम अंतिम सांस ली. केपीएसी ललिता के निधन पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शोक व्यक्त किया है.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक 74 साल की मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता पिछले कुछ समय से  बिस्तर पर थीं. मंगलवार को ललिता का निधन हो गया. वह मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक भरथन की पत्नी थीं. ललिता के परिवार में उनके पुत्र सिद्धार्थ भरथन और पुत्री श्रीकुट्टी हैं.

केपीएसी ललिता के पुत्र सिद्धार्थ भरथन भी मलयालयम फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक हैं. ललिता ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत थिएटर आर्टिस्ट के रूप में की थी. उन्होंने अपने दमदार अभिनय से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अलग मुकाम बना लिया था. ललिता ने 1969 में केएस सेथुमाधवन के निर्देशन में बनी फिल्म कूट्टुकुडुमबम से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ललिता ने 1970 के दशक में कुछ समय के लिए अभिनय से दूरी बना ली थी लेकिन 1983 में 'कट्टथे किलिक्कूडु' फिल्म से फिर वापसी की. इस फिल्म का निर्देशन ललिता के पति भरथन ने किया था. गौरतलब है कि ललित भरथन केरल संगीत नाटक अकादमी की प्रमुख भी थीं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement