महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे के द्वारा दिया गया भड़काऊ बयान सुर्खियों में है. उन्होंने कहा, "हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ अगर किसी ने कुछ कहा तो मस्जिदों मे आकर चुन-चुन कर मारेंगे." बता दें कि महंत रामगिरी महाराज इस्लाम के पैगंबर पर टिप्पणी किए थे, जिसके बाद सूबे के अलग-अलग इलाकों में उनके खिलाफ मोर्चे निकाले गए थे.
इसके बाद अब अहमदनगर मे सकल हिंदू समाज की तरफ से रामगिरी महाराज के समर्थन में बीजेपी नेता नितेश राणे के नेतृत्व मे मोर्चा निकाला गया. मोर्चे में बड़ी तादाद में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए. इस मोर्चे के दौरान नितेश राणे ने मुस्लिम समाज को खुली धमकी दी है.
मुसलमानों पर भड़काऊ स्पीच देने के बाद बीजेपी विधायक नितेश राणे के खिलाफ अहमदनगर जिले के तोफखाना पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. उन पर भड़काऊ भाषण देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. तोफखाना पुलिस आज नितेश राणे को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाने वाली है.
'ये भड़काऊ भाषण है, हेट स्पीच है...'
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "महाराष्ट्र अहमदनगर में बीजेपी के विधायक नीतीश राने पुलिस प्रशासन के सामने खुली धमकी दे रहे हैं कि मुसलमानों को मस्जिद में घुस कर चुन-चुन कर मारेंगे. पूरी स्पीच में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रहा है. ये भड़काऊ भाषण है, हेट स्पीच है. बीजेपी, महाराष्ट्र में चुनाव के पहले सांप्रदायिक हिंसा कराने की कोशिश कर रही है."
यह भी पढ़ें: हेट स्पीच केस: बीजेपी नेता अन्नामलाई को सुप्रीम कोर्ट से राहत, कानूनी कार्यवाही पर सितंबर तक लगाई रोक
वारिस पठान ने पोस्ट के आखिरी हिस्से में महाराष्ट्र के डीजीपी और मुख्यमंत्री दफ्तर को टैग करते हुए कहा कि इस पूरी स्पीच का संज्ञान लें और फौरन इसपर FIR दर्ज करे और हिरासत में लें.
भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद नितेश राणे ने कहा, "मुझे माफी क्यों मांगनी चाहिए. विधायक बनने से पहले मैं हिंदू हूं."
पूछताछ के लिए बुलाएगी पुलिस
नितेश राणे के खिलाफ अहमदनगर जिले के तोफखाना पुलिस स्टेशन में भड़काऊ भाषण देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप में केस दर्ज किया गया है. तोफखाना पुलिस आज नितेश राणे को नोटिस भेजकर पुछताछ के लिए बुलाने वाली है.