शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने मुंबई में बारिश से जलभराव की समस्या को लेकर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कल बारिश की वजह से ऐसे स्थानों पर जलभराव हुआ है, जहां पहले कभी ऐसा नहीं हुआ.
आदित्य ठाकरे ने कहा कि क्या यह बहुत बड़ा घोटाला है, जिसे गद्दारों ने अंजाम दिया है. कर्नाटक में जिस तरह 40 पर्सेंट कमिशन सरकार थी. ठीक उसी तरह यहां 100 पर्सेंट कमिशन सरकार है. सिर्फ सड़कों में ही नहीं बल्कि जलनिकासी में भी बहुत बड़ा घोटाला हुआ है.
उन्होंने कहा कि हम मॉनसून आने से पहले बहुत मेहनत करते थे. हम लगातार सड़कों पर उतरकर निरीक्षण करते थे. यह खोके सरकार का अहंकार है.
बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश से बुरा हाल है. मुंबई-पुणे में बीते 24 घंटे में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है. इसके मद्देनजर मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया.
मुंबई और दिल्ली में एक साथ पहुंचा मॉनसून
मालूम हो कि मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मुंबई और दिल्ली में एक साथ 25 जून को मॉनसून की एंट्री हो गई है. आमतौर पर मुंबई में दिल्ली से लगभग 15 दिन पहले मॉनसून पहुंचता है. मुंबई में सामान्य तौर पर मॉनसून की दस्तक 10 से 15 जून के बीच होती है, जबकि दिल्ली में मॉनसून पहुंचने की सामान्य तारीख 30 जून है. ऐसे में मुंबई में जहां मॉनसून लगभग 2 हफ्ते की देरी से पहुंचा है तो वहीं दिल्ली में मॉनसून की बारिश सामान्य तिथि से 5 दिन पहले ही हो गई है.
21 जून 1961 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब दिल्ली और मुंबई में एक ही दिन मॉनसून की एंट्री हुई है. दरअसल, साल 1961 में एक ही दिन पूरे देश में मॉनसून की एंट्री हुई थी, उसके बाद ऐसा अद्भुत संयोग 62 साल बाद हुआ है.
महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और आसपास के इलाकों में भी भारी बरसात हुई. मौसम विभाग ने अगले दो दिन मुंबई के कई इलाकों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि शनिवार को मुंबई, ठाणे, कल्याण और बदलापुर में प्री-मॉनसून बरसात देखने को मिली थी.