लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी समर्थकों को अपने साथ जोड़ने में जुट गई है. इसको लेकर पार्टी के नेशनल कन्वेनर और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने मुहिम शुरू कर दी है. आकाश ने बीएसपी से जुड़ने के लिए एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है.
आकाश आनंद ने बहुजन समाज पार्टी मास आउटरीच कार्यक्रम के तहत सीधे अपने समर्थकों को पार्टी से जोड़ने की मुहिम शुरू की है. इसके लिए बीएसपी की ओर से 9911278181 नंबर जारी किया गया है. जो भी लोग बीएसपी से जुड़ना चाहते हैं, उन्हें इस नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा. यह ठीक वैसा ही जैसे बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने अपना सदस्यता अभियान चलाया था.
आकाश आनंद इस अभियान को करेंगे लीड
बहुजन समाज पार्टी के इस कार्यक्रम को आकाश आनंद ही लीड करेंगे. हाल ही में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने उन्हें नेशनल कन्वेनर की जिम्मेदारी देते हुए अपना उत्तराधिकारी बताया था. आकाश ने इस नंबर को जारी करते हुए हैशटेग कर लिखा- मेरे साथ चलें बीएसपी से जुड़ें.
लोकसभा चुनाव में बीएसपी किसके साथ रहेगी?
लोकसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं, लेकिन अबतक साफ नहीं हुआ है कि बीएसपी विपक्षी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी या अकेले चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है. एक ओर कांग्रेस जनता से सीधे जुड़ने के लिए भारत जोड़ा न्याय यात्रा शुरू करने जा रही है, जोकि मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले से शुरू होकर मुंबई में खत्म होगी. उसी तरह अब बीएसपी ने मास आउटरीच कार्यक्रम के तहत लोगों को अपने साथ जोड़ने की मुहिम शुरू की है.