scorecardresearch
 

INDIA गठबंधन बनते ही शुरू हो गई रार! लेफ्ट ने MP, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में कांग्रेस से मांगी सीटें

विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल लेफ्ट पार्टियों ने कांग्रेस से आगामी विधानसभा चुनावों में सीटों की मांग की है. सीपीआई महासचिव डी. राजा ने बताया कि इसको लेकर मुंबई की बैठक में चर्चा भी हुई थी.

Advertisement
X
INDIA गठबंधन की मुंबई बैठक (फोटो: सोशल मीडिया)
INDIA गठबंधन की मुंबई बैठक (फोटो: सोशल मीडिया)

लोकसभा चुनाव से पहले बने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. में सीटों को लेकर घमासान शुरू हो गया है. गठबंधन में शामिल लेफ्ट पार्टियों ने इसी साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से सीटें मांगी हैं. सीपीआई और सीपीआईएम की ओर से इसको लेकर मुंबई की बैठक में कांग्रेस के सामने डिमांड रखी गई है. 

सीपीआई महासचिव डी. राजा ने इंडिया टुडे से बात करते बताया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में होने वाले चुनाव में सीटों को लेकर बातचीत हुई है. सीपीआई और सीपीआईएम की ओर से मुंबई में विपक्षी दलों की बैठक के दौरान कांग्रेस के सामने अपनी मांग रखी गई है. हालांकि इसको लेकर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बता दें कि I.N.D.I.A. गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई के हयात होटल में हुई थी. इस बैठक में विपक्ष की 14 सदस्यीय कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन कर लिया गया है. इसमें कांग्रेस की ओर केसी वेणुगोपाल, एनसीपी से शरद पवार, डीएमके से एमके स्टालिन, शिवसेना (UBT) से संजय राऊत, आरजेडी से तेजस्वी यादव, टीएमसी से अभिषेक बनर्जी, आप से राघव चड्ढा, सपा से जावेद खान, लल्लन सिंह, हेमन्त सोरेन, डी राजा,  उमर अब्दुल्ला और मेहबूबा मुफ्ती शामिल हैं.   

Advertisement

सीट बंटवारे को लेकर शुरू होगी चर्चा

इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "सीट बंटवारे पर अलग- अलग राज्यों में चर्चा तत्काल शुरू की जाएगी और जल्द से जल्द से इसे पूरा किया जाएगा. देश के अलग अलग हिस्से में जनसभा आयोजित की जाएंगी. अलग-अलग भाषाओं में "जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया" की थीम के साथ विपक्षी गठबंधन चुनाव में उतरेगा. मीडिया की साझा रणनीति बनाई जाएगी." 

मुंबई बैठक में ये नेता हुए शामिल 

इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी,  एनसीपी चीफ शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी, आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शामिल हुए. इसके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, सीपीआई (एम) के सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी. राजा, सीपीआई (एमएल) के दीपांकर भट्टाचार्य, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव, आरएलडी के जयंत चौधरी भी बैठक में मौजूद रहे. 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement