कर्नाटक में बाबलेश्वर विधानसभा क्षेत्र से विधायक एम. बी. पाटिल सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि विजयपुरा में विकास कार्यों के सवाल पर पाटिल ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया. ये घटना उस वक्त की है जब पाटिल शनिवार रात चुनाव प्रचार करने क्षेत्र में निकले थे. हालांकि, इस मामले में पाटिल का कहना है कि युवक ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, इस वजह से उन्होंने थप्पड़ मारा.
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई हो चुका है. जनता को अपने पक्ष में करने के लिए सभी राजनीतिक दल ने पूरी ताकत झोंक रखी है. इसी कड़ी में बाबलेश्वर विधानसभा क्षेत्र से विधायक एम. बी. पाटिल चुनाव प्रचार के लिए निकले थे.
युवक का सवाल- गांव के लिए क्या विकास कार्य किए हैं
इसी विधानसभा क्षेत्र के एक युवक ने उसने पूछा था कि गांव के लिए क्या विकास कार्य किए हैं. सूत्रों का कहना है कि इस पर बहस छिड़ गई और पाटिल ने उसे थप्पड़ मार दिया.
राज्य को लेकर अपमानजक शब्द का इस्तेमाल किया- पाटिल
हालांकि, पाटिल का कहना है कि युवक ने राज्य को लेकर अपमानजक शब्द का इस्तेमाल किया था. इसलिए उसे थप्पड़ मार दिया. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक के सवाल पूछने के कारण पाटिल ने उसे थप्पड़ मारा.
इनपुटः अनघ