scorecardresearch
 

Indian Railway: लातेहर में नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, इस रूट पर परिचालन ठप, कई ट्रेनें कैंसिल

Bomb Explosion on Railway Track: लातेहार में नक्सलियों ने विस्फोट से रेलवे ट्रैक उड़ा दिया है. इस घटना के बाद रेलवे लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. जिसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे ने इस रूट की कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 

Advertisement
X
Bomb explosion on railway track
Bomb explosion on railway track
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया
  • लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप

Naxal Attack On Railway Track: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्य प्रशांत बोस और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने भारत बंद का ऐलान किया है. इस दौरान नक्सलियों ने झारखंड में तांडव मचाया है. लातेहार और टोरी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. इस रूट की रेलवे लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. जिसके चलते कई ट्रेनें डायवर्ट की गईं तो कुछ गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. 

ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने से ट्रेनों के रूट को बदला गया है. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि अप एवं डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है, जिसके कारण यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के दृष्टिकोण से इस रेलखंड से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. 

राजेश कुमार ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है तथा कुछ ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलाई जा रही हैं. रेलवे के मुताबिक, धनबाद मंडल के टोरी-लातेहार रेलखंड पर रिचुगुटा-डेमू स्टेशनों के बीच रात में लगभग 12.50 बजे अप एवं डाउन लाइन पर बम विस्फोट हुआ. जिसके चलते इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. रेलवे ने 2 पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए  हैं.

Advertisement

इन ट्रेनों के किया गया डायवर्ट: 

  • 20 नवंबर को सासाराम से चलने वाली ट्रेन संख्या 18639 सासाराम-रांची का परिचालन सोननगर-गढ़वा-टोरी के बदले परिवर्तित मार्ग वाया सोननगर-गया- कोडरमा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो-राजाबेरा-मुरी होकर किया जाएगा. 
  • 18 नवंबर को जम्मूतवी से चलने वाली ट्रेन संख्या 08310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन गढ़वा-बरकाकाना के बदले परिवर्तित मार्ग वाया गया-कोडरमा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो-राजाबेरा होकर किया जाएगा. 

रद्द की गईं ये ट्रेनें: 

  • 03364 डेहरी आन सोन बरवाडीह स्पेशल
  • 03362 बरवाडीह-नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो स्पेशल

ये भी पढ़ें - 

Advertisement
Advertisement