Naxal Attack On Railway Track: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्य प्रशांत बोस और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने भारत बंद का ऐलान किया है. इस दौरान नक्सलियों ने झारखंड में तांडव मचाया है. लातेहार और टोरी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. इस रूट की रेलवे लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. जिसके चलते कई ट्रेनें डायवर्ट की गईं तो कुछ गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है.
ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने से ट्रेनों के रूट को बदला गया है. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि अप एवं डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है, जिसके कारण यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के दृष्टिकोण से इस रेलखंड से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
राजेश कुमार ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है तथा कुछ ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलाई जा रही हैं. रेलवे के मुताबिक, धनबाद मंडल के टोरी-लातेहार रेलखंड पर रिचुगुटा-डेमू स्टेशनों के बीच रात में लगभग 12.50 बजे अप एवं डाउन लाइन पर बम विस्फोट हुआ. जिसके चलते इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. रेलवे ने 2 पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.
इन ट्रेनों के किया गया डायवर्ट:
रद्द की गईं ये ट्रेनें:
ये भी पढ़ें -