scorecardresearch
 

PM मोदी से माफी मांगने के बाद हटा भीम सिंह के बेटे से प्रतिबंध, मां का अंतिम संस्कार करने जम्मू आ सकेंगे

जेकेएनपीपी के संस्थापक भीम सिंह के बेटे लव ने पिछले साल फरवरी में सरकार विरोधी प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. उन्हें ब्रिटिश पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया था. इसके बाद उन्हें हाई कमीशन ने ब्लैकलिस्ट कर दिया था. पीएम मोदी से माफी मांगने के बाद उन्हें वीजा जारी किया गया है.

Advertisement
X
भीम सिंह के बेटे अंकित लव और उनकी मां माला (फाइल फोटो)
भीम सिंह के बेटे अंकित लव और उनकी मां माला (फाइल फोटो)

जम्मू कश्मीर नेशनल पेंथर्स पार्टी के संस्थापक भीम सिंह के बेटे ने पीएम मोदी से माफी मांगी है, इसके बाद उनका नाम ब्लैक लिस्ट से हटा दिया गया और उन्हें अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए इमरजेंसी वीजा जारी किया गया है. भीम सिंह के बेटे अंकित लव पिछले साल लंदन में भारत सरकार के खिलाफ हुए प्रोटेस्ट में शामिल हुए थे. इसके बाद उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था. 

लंदन में रहने वाले अंकित लव को अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गुरुवार को तीन महीने का आपातकालीन वीजा दिया गया है. भीम सिंह की पत्नी जय माला का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उधमपुर जिले में देविका नदी के तट पर होगा. 

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि वे शुक्रवार को अपनी मां को अलविदा कहने पहुंचेंगे. लव ने कहा कि वे खुश हैं कि भारत सरकार ने उनकी माफी को स्वीकार किया और उन्हें मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वीजा दिया गया. उनकी मां का निधन एक हफ्ते पहले हो गया था. तब से उनका शव मोर्चरी में है. 
 
अंकित लव ने अपनी फेसबुक पर भी वीजा की कॉपी शेयर की है, इसमें उन्होंने लिखा, मुझे ब्लैक लिस्ट से हटाने के लिए भारत का धन्यवाद ताकि मैं जा सकूं और अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकूं. भगवान भला करें. 

Advertisement

जेकेएनपीपी के संस्थापक भीम सिंह के बेटे लव ने पिछले साल फरवरी में सरकार विरोधी प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. उन्हें ब्रिटिश पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया था. इसके बाद उन्हें हाई कमीशन ने ब्लैकलिस्ट कर दिया था. अब उन्होंने पीएम मोदी से माफी मांगी है और उन्हें वीजा जारी किया गया है. 

प्रधानमंत्री को एक खुले पत्र में, लव ने कहा था कि उन्हें फरवरी 2022 के विरोध के दौरान हाई कमीशन में अंडे और पत्थर फेंकने का पछतावा है. उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी से हस्तक्षेप करने की अपील की थी, ताकि वे वापस लौट सकें और अपनी मां जय माला का अंतिम संस्कार कर सकें. 

माला सुप्रीम कोर्ट में वकील थीं. उनका निधन 26 अप्रैल को हो गया था. उनका शव जम्मू के मेडिकल कॉलेज में रखा है. लव ने अस्पताल प्रशासन से अपील की थी कि उनके लौटने तक मां के शव को सुरक्षित रखा जाए. 
 
भीम सिंह का निधन 31 मई, 2022  को हो गया था. लव अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सके थे. भीम सिंह के निधन के बाद से उनके रिश्तेदार जम्मू और कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (JKNPP) पर नियंत्रण करने की कोशिश में जुटे हैं. 
 
लव ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा था, अगर आप मुझे माफ कर देंगे तो मैं अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए जम्मू जा सकूंगा. और मैं आपका आभारी रहूंगा. मुझे तत्काल जम्मू पहुंचना है, हर कोई मेरी मां का अंतिम संस्कार करने के लिए मेरे आने का इंतजार कर रहा है. उन्होंने कहा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अब से मैं अपने देश, जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं, उसके खिलाफ ऐसा कोई काम नहीं करूंगा. मुझे अपने देश पर गर्व है. 
 

Advertisement
Advertisement