scorecardresearch
 

किसान नेता डल्लेवाल ने 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर बुलाई महापंचायत, बोले- सरकार आगे आकर बात करे

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत की घोषणा की है. उन्होंने सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और अपनी मांगों को लेकर वह आमरण अनशन पर हैं. उन्होंने कहा कि 30 तारीख के पंजाब बंद को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है, और ये कि सरकार को आगे आकर बात करनी चाहिए.

Advertisement
X
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने हाल ही में एक बैठक में यह सवाल उठाया कि क्या उनकी भावनाएं ही सारे देश के किसानों को यहां खींच लाई हैं.  इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 4 तारीख को खनौरी बॉर्डर पर एक बड़ी महापंचायत आयोजित की जाएगी. इस महापंचायत में लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है. इस बीच आज एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक भी खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता डल्लेवाल से मिलने पहुंचे.

डल्लेवाल ने यह भी कहा कि वह 4 जनवरी को मंच से किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश दे सकते हैं. 30 तारीख को पंजाब बंद के आह्वान को भी व्यापक समर्थन मिल रहा है. इसके तहत दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगी.

यह भी पढ़ें: 'अनशन कर रहे किसान नेता डल्लेवाल को 31 दिसंबर तक अस्पताल में करें शिफ्ट', SC का पंजाब सरकार को निर्देश

किसानों की मांग को नजरअंदाज कर रही सरकार!

डल्लेवाल ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार गहरी नींद में सो रही है और किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने कहा कि हम सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना है कि वे सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं. आज सुप्रीम कोर्ट में जिस सुनवाई की उम्मीद थी, उसमें केंद्र सरकार के वकील की तबीयत खराब होने के कारण कोई निर्णायक आदेश नहीं दिया गया.

Advertisement

सरकार को आगे आकर बात करनी चाहिए!

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई में केंद्र सरकार के वकील की तबीयत खराब रही. न ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कोई आदेश दिया है. बहरहाल, केंद्र सरकार को बातचीत करनी चाहिए. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को यह संकेत दिया कि उसे बातचीत के लिए आगे आना चाहिए. इस बीच एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक भी खनौरी बॉर्डर पहुंचे और यहां उन्हें किसान नेता डल्लेवाल से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ का मामला, SC ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार

अपनी मांगों को लेकर अटल हूं!

कोर्ट ने यह भी सवाल उठाया कि क्या किसान नेता डल्लेवाल को मेडिकल सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. इस बीच, डल्लेवाल ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया, जिसमें उन्होंने अपने आमरण अनशन के पक्ष में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. आज सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर हुई सुनवाई के बाद डल्लेवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर अटल हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement