त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है और इस सीजन में लोग त्योहार मनाने के लिए अपने घरों को लौटते हैं. ऐसे में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है और यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन हर साल फेस्टिव सीजन में भारतीय रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता है. जिससे यात्रियों को सफर करने में सहूलियत हो और उनको आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाए.
इसी कड़ी में फेस्टिव सीजन को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्राधिकार वाले स्टेशनों छपरा और गोरखपुर से आनंद विहार के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. इन ट्रेनों के परिचालन से फेस्टिव सीजन में यूपी और बिहार आने-जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी. आइए देखते हैं फेस्टिव ट्रेनों की लिस्ट.
भारतीय रेलवे चला रहा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 05109/05110 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा त्योहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन छपरा से 18 सितम्बर से 27 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को और आनन्द विहार टर्मिनस से 19 सितम्बर से 28 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा.
इसके साथ ही गाड़ी संख्या 05023/05024 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन गोरखपुर से 15 सितम्बर से 24 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक रविवार को और आनन्द विहार टर्मिनस से 16 सितम्बर से 25 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक सोमवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा.
यहां देखें ट्रेनों की पूरी डिटेल
> गाड़ी संख्या 05109 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 18 सितम्बर से 27 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से 17.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से 18.30 बजे, देवरिया सदर से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.37 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोंडा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर जं0 से 03.05 बजे, बरेली जं0 से 06.03 बजे और मुरादाबाद से 08.30 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.50 बजे पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 05110 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 19 सितम्बर से 28 नवम्बर 2024 तक हर गुरुवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 12.55 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 15.40 बजे, बरेली जं0 से 17.07 बजे, सीतापुर जं0 से 20.45 बजे, बुढ़वल से 22.20 बजे, गोंडा से 23.45 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 01.25 बजे, खलीलाबाद से 02.00 बजे, गोरखपुर से 03.05 बजे, देवरिया सदर से 04.05 बजे और सीवान से 05.05 बजे छूटकर छपरा 06.45 बजे पहुंचेगी.
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूति प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 और एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
> गाड़ी संख्या 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस त्योहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 सितम्बर से 24 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 21.55 बजे, बस्ती से 22.25 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.10 बजे, बुढ़वल से 01.32 बजे, सीतापुर जं0 से 04.00 बजे, बरेली जं0 से 07.20 बजे, मुरादाबाद से 09.32 बजे और गाजियाबाद से 12.00 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 13.15 बजे पहुंचेगी.
वापसी में 05024 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर त्योहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 सितम्बर से 25 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक सोमवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 15.15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 16.05 बजे, मुरादाबाद से 18.33 बजे, बरेली जं0 से 19.53 बजे, सीतापुर जं0 से 23.10 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.00 बजे, गोण्डा से 02.05 बजे, बस्ती से 03.15 बजे और खलीलाबाद से 03.50 बजे छूटकर गोरखपुर 04.45 बजे पहुंचेगी.
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.