कोरोना की दूसरी लहर देश के लिए घातक साबित होती जा रही है. रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कई राज्यों में स्थिति ऐसी हो गई है कि वहां लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगा दी गई हैं. ऐसे में प्रवासी मजदूरों समेत कई लोगों का पलायन शुरू हो गया है. यात्रियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए कुछ नई ट्रेनें चलाई गई हैं. साथ ही कई ट्रेनों के टाइम टेबल में भी बदलाव किया जा रहा है.
मुंबई और छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा 23 अप्रैल, 2021 को मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छपरा के लिए वसई रोड, सूरत, वडोदरा और रतलाम होते हुए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन संख्या 01225 स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन छपरा पहुंचेगी.
मुंबई-मंडुवाडीह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का टाइम बदला गया
मुंबई-मडुवाडीह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. ट्रेन नंबर 09036 मंडुआडीह-दादर स्पेशल के समय में संशोधन भी किया गया है. ट्रेन के टर्मिनेटिंग स्टेशन दादर पहुंचने के समय को संशोधित किया गया है. यह ट्रेन अब टर्मिनेटिंग स्टेशन दादर में 4.30 बजे के बजाय 4.45 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन के पश्चिम रेलवे पर रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी एंव बोरीवली स्टेशनों पर आगमन/ प्रस्थान के समय को संशोधित किया गया है.
ट्रेनों का ठहराव, परिचालन समय, संरचना बारम्बारता और संचालन के दिनों में संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर देख कर सकते हैं. या फिर हेल्पलाइन नंबर 139 पर डायल करके उनका पता कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें की इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी.