ट्रेनों को समयबद्ध और सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए भारतीय रेलवे लगातार तकनीकी बदलाव भी करता रहता है. इसी कड़ी में उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल शाहगंज जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है, जिसके कारण कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों को निरस्त भी किया गया है.
भारतीय रेलवे की जानकारी के मुताबिक, उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में शाहगंज स्टेशन यार्ड रीमोडलिंग कार्य के संबंध में नॉन इंटरलोकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस और अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन
अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस 25, 27, 29 सितंबर और 02 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग वाया बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन दरियाबाद, रुदौली, सोहावल, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, गोसाईगंज, अकबरपुर, मालीपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, मऊ, रसड़ा, बलिया और सुरेमनपुर स्टेशनों पर नहीं जाएगी.
उसी तरह दरभंगा से चलने वाली ट्रेन संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 23, 25, 28, 30 सितंबर और 02 व 05 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग वाया छपरा-गोरखपुर-गोंडा- बाराबंकी के रास्ते चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन सुरेमनपुर, बलिया, रसड़ा, रसड़ा, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, मालीपुर, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, सोहावल, रुदौली और दरियाबाद स्टेशनों पर नहीं जाएगी.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
27 सितंबर को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी, जिसके बाद 30 सितंबर को दरभंगा से चलने वाली ट्रेन संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन भी निरस्त रहेगी.