scorecardresearch
 

Indian Railways: आज से 3 एसी इकोनॉमी क्लास का टिकट हुआ सस्ता! रेलवे बोर्ड ने जारी किए निर्देश

भारतीय रेलवे बोर्ड ने इसके लिए 21 मार्च 2023 को एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें रेलवे के सभी जोन को सर्कुलर की कॉपी भेजी गई है. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक 3 एसी इकोनामी क्लास के किराये को लेकर पुरानी व्यवस्था को बहाल किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. 

Advertisement
X
Indian Railways (File Photo)
Indian Railways (File Photo)

भारतीय रेल को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. वजह यह है कि देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना ट्रेनों में सफर करता है. यात्री सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे वक्त-वक्त पर बदलाव और सुविधाओं में विस्तार भी करता रहता है. इसी क्रम में कुछ साल पहले ट्रेनों में थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास का प्रावधान किया गया था. इसका उद्देश्य यह था कि नार्मल थर्ड एसी से थोड़ा कम किराया देकर लोग थर्ड एसी इकोनामी क्लास में सफर कर सकें. लेकिन पिछले साल रेलवे बोर्ड ने 3 एसी इकोनामी क्लास का किराया भी नॉर्मल 3 एसी क्लास के किराये के बराबर कर दिया गया था. जिसको लेकर यात्रियों में काफी नाराजगी भी हुई थी.

लेकिन रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की नाराजगी को देखते हुए थर्ड एसी इकोनामी क्लास का किराया पहले के जैसा निर्धारित करने का फैसला किया है. यानी आज (22 मार्च 2023) से थर्ड एसी इकोनामी क्लास के यात्रियों को नॉर्मल थर्ड एसी के किराए से कम किराए का भुगतान करना होगा. भारतीय रेलवे बोर्ड ने इसके लिए 21 मार्च 2023 को एक सर्कुलर जारी किया है. जिसमें रेलवे के सभी जोन को सर्कुलर की कॉपी भेजी गई है. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक 3 एसी इकोनामी क्लास के किराये को लेकर पुरानी व्यवस्था को बहाल किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. 

यानी अगर आप 22 मार्च 2022 से थर्ड एसी इकोनामी क्लास में टिकट बुक करते हैं तो आपको पहले जैसा किराया अदा करना होगा. जो थर्ड एसी नॉर्मल के किराए से सस्ता होगा. इसके साथ ही अगर आपने आज की तारीख के बाद का टिकट 3 एसी एकोनामी क्लास में बुक करवाया हुआ है तो आपको नॉर्मल 3 एसी और 3 एसी इकोनामी का डिफरेंस मूल्य रिफंड किया जाएगा.

Advertisement

अगर आपने टिकट आईआरसीटीसी से बुक कराया है तो डिफरेंस मूल्य स्वतः आपके खाते में रिफंड हो जाएगा. लेकिन अगर आपने काउंटर टिकट लिया है तो रेलवे के नियमों के मुताबिक आपको लोअर क्लास रिफंड रूल्स के मुताबिक रिफंड वापस मिलेगा. इसके साथ ही रेलवे ने यह भी व्यवस्था की है कि इससे संबंधित एक एसएमएस भी आपके उस मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. जो टिकट बुक करते समय आपने मेंशन किया है.

 

Advertisement
Advertisement