IRCTC Vrat Thali, Indian Railways: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रखता है. त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कई खास कदम भी उठाता है. इसी कड़ी में नवरात्रि के दौरान ट्रेन में यात्रियों को खाने-पीने की परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. ट्रेन में सफर करने वाले या व्रत के समय में यात्रा करने के दौरान अब ट्रेन में ही व्रत थाली उपलब्ध कराई जा रही है. इसको लेकर आईआरसीटीसी ने निर्देश भी जारी कर दिया है.
IRCTC ने ये कदम यह सुनिश्चित करने के उठाया है कि जो यात्री इस अवसर पर यात्रा कर रहे हैं और उपवास भी कर रहे हैं, उनके पास सात्विक भोजन करने का विकल्प हो. सात्विक थाली में मखाना खीर, साबूदाना खीर, आलू की सब्जी, व्रत पनीर चटपटा और पनीर मखमली शामिल हैं. आईआरसीटीसी की व्रत थाली की कीमत 99 रुपये से शुरू है. आईआरसीटीसी 400 स्टेशनों पर इस सेवा की पेशकश कर रहा है.
IRCTC की इस व्रत की थाली में क्या क्या होगा?
99 रुपये - फल, कुट्टू की पकोड़ी, दही
99 रुपये- 2 पराठे, आलू की सब्जी, साबूदाने की खीर
199 रुपये- 4 पराठे, 3 सब्जी, साबूदाने की खिचड़ी
250- पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू पराठा उपलब्ध कराया जाएगा.
बता दें, विशेष नवरात्रि भोजन केवल उन IRCTC ट्रेनों में उपलब्ध होगा जो ई-खानपान की सुविधा प्रदान करते हैं.