
Indian Railways: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों के लिए ट्रेन चला रहा है. हालांकि, कई राज्यों में लगे छोटे-छोटे लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई थी. लेकिन अब कई ट्रेनों को रेलवे द्वारा रद्द किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे से यात्रियों की संख्या में निरंतर कमी और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए वर्तमान में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में चलाई जा रही 23 जोड़ी मेमू/ डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 29 अप्रैल 2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की कमी के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने रद्द की गई ट्रेनों की सूची भी जारी की है.
ये रही रद्द हुई ट्रेनों की जानकारी

कई समर स्पेशल ट्रेनों का किया जाएगा संचालन
साथ ही रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का भी फैसला किया है. नई दिल्ली से उत्तर रेलवे कई समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इनमें से कुछ ट्रेनों का संचालन 27 अप्रैल से किया जाएगा. ट्रेन संख्या 04474 दिल्ली से मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. 04476 समर स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से भागलपुर पहुंचेगी.
7 Summer Special trains (single side trips) to be run by Northern Railways to facilitate the passengers pic.twitter.com/1Vrj2P0D1r
— ANI (@ANI) April 26, 2021
वहीं, 28 अप्रैल, 2021 से गाड़ी संख्या 04478 दिल्ली से सहरसा तक के लिए चलेगी. 29 अप्रैल से 2021 से ट्रेन संख्या 04480 नई दिल्ली से जयनगर पहुंचेगी. वहीं, इसी दिन 04482 दिल्ली से सीतामढ़ी के लिए चलेगी. 30 अप्रैल से गाड़ी संख्या 04484 नई दिल्ली से दरभंगा और 04486 ट्रेन संख्या दिल्ली से कटिहार पहुंचेगी.