scorecardresearch
 

Indian Railway: यात्रीगण ध्यान दें! यूपी के इस रेलवे स्टेशन पर 15 मार्च तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें, देखें लिस्ट

North Central Railway, Trains List: उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बीच तीसरी लाइन को शुरू करने के लिए पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेलवे ने 12 ट्रेनों को किया रद्द
  • नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते फैसला

Cancelled Train List: भारतीय रेलवे (Indian Railway) डेवलपमेंट वर्क, मौसम और अन्य कारणों से रोजाना सैकड़ों ट्रेनें रद्द करता है या टाइमिंग में बदलाव करता है. इसकी जानकारी डिपार्टमेंट द्वारा रेलवे ट्रेन इनक्वायरी (Train Enquiry) के लिए बनी NTES नाम की वेबसाइट पर अपडेट की जाती है. विभिन्न जोन में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से भी ट्रेनें कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल की जाती हैं. 

उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बीच तीसरी लाइन को शुरू करने के लिए पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. इस रूट पर 15 मार्च तक रेल सेवा आंशिक तौर पर प्रभावित रहेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

Cancelled Trains List: रद्द की गई ट्रेनें 

> ट्रेन नंबर 82355 पटना-सीएसएमटी, मुंबई एक्सप्रेस 09 एवं 13 मार्च, 2022 को रद्द रहेगी.
> ट्रेन नंबर 82356 सीएसएमटी, मुंबई-पटना एक्सप्रेस 11 एवं 15 मार्च, 2022 को रद्द रहेगी.
> ट्रेन नंबर 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 12 मार्च 2022 को रद्द रहेगी.
>ट्रेन नंबर 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 14 मार्च 2022 को रद्द रहेगी.
>ट्रेन नंबर 12519 लोकमान्य तिलक-कामाख्या एक्सप्रेस 13 मार्च 2022 को रद्द रहेगी.
>ट्रेन नंबर 12520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 10 मार्च 2022 को रद्द रहेगी.
> ट्रेन नंबर 11045 छत्रपत्रि साहूमहाराज टर्मिनल कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस 11 मार्च 2022 को रद्द रहेगी.
>ट्रेन नंबर 11046 धनबाद-छत्रपत्रि साहूमहाराज टर्मिनल कोल्हापुर एक्सप्रेस 14 मार्च 2022 को रद्द रहेगी.
> ट्रेन नंबर 22465 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 10 मार्च 2022 को रद्द रहेगी.
> ट्रेन नंबर 22466 आनंद विहार टर्मिनल-मधुपुर एक्सप्रेस 09 मार्च 2022 को रद्द रहेगी.
> ट्रेन नंबर 22409 गया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 13 मार्च 2022 को रद्द रहेगी.
> ट्रेन नंबर 22410 आनंद विहार टर्मिनल-गया एक्सप्रेस 12 मार्च 2022 को रद्द रहेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement