scorecardresearch
 

भारत ने 13 देशों को दी ऑपरेशन सिंदूर की डिटेल्स, इन 4 प्वाइंट्स पर रहा फोकस

ऑपरेशन सिंदूर के तहत निशाना बनाए गए आतंकी शिवरों के बारे में विदेशी राजदूतों को जानकारी देते हुए विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत की थल सेना, नौसेना और वायुसेना ने एक को-ऑर्डिनेटेड अटैक में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. 

Advertisement
X
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री. (PTI Photo)
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री. (PTI Photo)

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बुधवार को दिल्ली में 13 विदेशी राजदूतों को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी शिविरों पर भारत द्वारा किए गए सटीक हमलों के बारे में जानकारी दी. ब्रीफिंग के दौरान विदेश सचिव से विदेशी राजदूतों को उनके सवालों का जवाब दिया. पाकिस्तान की ओर से जवाबी कार्रवाई की संभावना के बारे में पूछे जाने पर विक्रम मिस्री ने कहा कि यदि पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करेगा तो भारत भी जवाब देगा.

भारत की एयरस्ट्राइक के बारे में पूछे जाने पर मिस्री ने कहा कि ये हमले पहलगाम नरसंहार का जवाब था जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे. ऑपरेशन सिंदूर के तहत निशाना बनाए गए आतंकी शिवरों के बारे में विदेशी राजदूतों को जानकारी देते हुए विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत की थल सेना, नौसेना और वायुसेना ने एक को-ऑर्डिनेटेड अटैक में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. 

यह भी पढ़ें: युद्ध या बातचीत से निकलेगा हल... दक्षिण एशिया में तनाव, ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब आगे क्या? जानें क्या कहते हैं ग्लोबल थिंक टैंक

ब्रिटेन के राजदूत ने पूछा कि भारतीय सेनाओं द्वारा क्या पाकिस्तान और पीओके में किसी मस्जिद को निशाना बनाया गया? जवाब में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि एक ऐसे परिसर को निशाना बनाया गया जिसमें आतंकी शिविर चलता था. सूत्रों ने आज तक को बताया कि भारत द्वारा किए गए सटीक हमलों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े 80 से अधिक आतंकवादी मारे गए.

Advertisement

इससे पहले विक्रम मिस्री ने बुधवार सुबह एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि भारत की यह कार्रवाई विश्वसनीय खुफिया जानकारी पर आधारित थी और इसका उद्देश्य आतंकवाद की रीढ़ तोड़ना था. सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा मंगलवार देर रात 1.05 बजे से 1.30 बजे तक- संयुक्त रूप से किए गए इन सटीक हमलों में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकवादी शिविरों को नेस्तनाबूद कर दिया. 

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हाई अलर्ट, सुरक्षा कारणों से Air India की फ्लाइट से यात्री को उतारा गया

पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत की एयरस्ट्राइक में आम नागरिक मारे गए, वहीं भारत का कहना है कि किसी भी नागरिक या सैन्य बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. विक्रम मिस्री ने ब्रीफिंग के दौरान कहा, 'किसी भी नागरिक की मौत या गैर-सैन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान से बचाने के लिए स्थानों का सावधानीपूर्वक चयन किया गया था. विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल कुरैशी ने विदेश सचिव के साथ मीडिया ब्रीफिंग का नेतृत्व किया.'
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement