देशभर में आज यानी 25 मार्च को जोर-शोर से होली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर मौसम भी मेहरबान होता और रंग बदलता नजर आ रहा है. आज देश के कुछ राज्यों में बादलों का साया रहेगा तो कहीं झमाझम बारिश के आसार हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी आज (सोमवार) हल्के बादल छाए रहेंगे. आइए जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना: उत्तर भारत से शुरुआत करते हुए श्रीनगर में आज मौसम लगभग साफ रहेगा, हालांकि हल्के बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, जम्मू में 25 मार्च को मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे.
पंजाब-दिल्ली में साफ मौसम: 25 मार्च को पूरे पंजाब के शहरों का मौसम साफ रहेगा. दिल्ली में भी मौसम साफ रहेगा. वहीं, तापमान 32 डिग्री के आसपास रह सकता है. राजस्थान के जयपुर में बादल छा सकते हैं. जयपुर का तापमान 36 डिग्री के आसपास रह सकता है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
आगरा- बिहार में तापमान 30 के पार: उत्तर प्रदेश में आगरा का मौसम साफ बना रहेगा और तापमान 35 डिग्री का रह सकता है. लखनऊ में तेज धूप और आसमान साफ रहेगा. साथ ही तापमान 33 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. बिहार के पटना शहर में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है और तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
कोलकाता में बादल, हैदराबाद में गर्मी: कोलकाता में भी बादल छाए रहेंगे तथा तापमान 32 डिग्री के आसपास बना रहेगा. गुवाहाटी में 25 मार्च को मेघ गर्जन तथा हल्की बारिश की संभावना है. सुहावने मौसम के साथ तापमान 28 डिग्री के आसपास रहेगा. हैदराबाद में 38 डिग्री तापमान के साथ ज्यादा गर्म मौसम रहेगा. चेन्नई में हल्के बादल छाने की संभावना है और तापमान 35 डिग्री के आसपास रहेगा. वहीं, बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. बेंगलुरु में भी मौसम साफ और तापमान 34 डिग्री के आसपास रहेगा, इस दौरान हल्के बादल भी छा सकते हैं.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
इन इलाकों में बारिश के आसार
पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ तीव्र बारिश हो सकती है. केरल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. कुल मिलाकर के यह कहा जा सकता है कि उत्तर पूर्वी राज्यों में हल्की बारिश की संभावना है. शेष भारत का मौसम होली के दिन शुष्क बना रहेगा.