साइक्लोन मोका का असर देश के कई राज्यों में दिखने लगा है. मौसम विभाग ने बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के तटीय इलाकों के अलावा देश के कई मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश की आशंका जताई है.मौसम विभाग की ओर से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, चक्रवात मोका देश के किन हिस्सों को कहां तक प्रभावित करेगा, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.
IMD के डीजी मृत्युंजय मोहापात्रा के मुताबिक, चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग की ओर बढ़ेगा और 10 मई तक तीव्र होगा. इसके असर से आंध्र प्रदेश, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, कर्नाटक के दक्षिणी भाग, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
ओडिशा-बंगाल में अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 9 मई को तूफान के डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. 10 मई को मोका तूफान दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी, बंगाल की पूर्व मध्य खाड़ी और अंडमान सागर के आस-पास के इलाकों में एक चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा. इसके चलते 12 मई तक अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी. वहीं, तटीय और सीमावर्ती इलाकों में 9 से 11 मई के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. इस दौरान 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. बंगाल और ओडिशा दोनों में इस तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
Recent satellite imagery depicts presence of
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 8, 2023
1. Moderate to intense convection over South Bay of Bengal & Nicobar Islands and south Maharashtra, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Telangana. pic.twitter.com/iWkBQ5Subk
दिल्ली और लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 09 मई को देश की राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इस दौरान राजधानी में तेज हवाएं चलने की आशंका है. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. हालांकि, यहां आसमान में बादल छाए मिल सकते हैं.
अपने शहर का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ते मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है/.अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है. धीरे-धीरे यह पूरे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को कवर कर लेगा.
दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहेगी तथा समुद्र में ऊंची लहर उठ सकती हैं. आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण और तटीय कर्नाटक, केरल और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसके अलावा ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, मध्य उत्तर प्रदेश, लक्षद्वीप, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है.