गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई के मंच पर थे. इंडिया टुडे ग्रुप के इस आयोजन के दूसरे दिन नेक्स्ट जेनरेशन पॉलिटिक्स सेशन में हर्ष सांघवी ने लव जिहाद को लेकर कड़े रुख से लेकर बुल्डोजर एक्शन और पीएम मोदी की लीडरशिप क्वालिटी तक, हर पहलू पर खुलकर बात की. उन्होंने लव जिहाद को लेकर सवाल पर कहा कि हम प्रेम विवाह के खिलाफ नहीं हैं.
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने कहा कि लव जिहाद का मुद्दा हिंदू लड़कियों के मुस्लिम से शादी कर लेने भर तक नहीं है. प्रेम विवाह का हमने कभी विरोध नहीं किया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई सलीम सुरेश बनकर के गुजरात की किसी हिंदू बेटी को झांसे में फंसाता है, विवाह करता है और सालों तक झांसे में रखता है. फिर उस महिला को पता चलता है कि यह तो सलीम है. हर्ष सांघवी ने कहा कि हम इसके खिलाफ हैं. ऐसे हजारों केस हुए हैं गुजरात में.
उन्होंने गांधीनगर की बेटी को असम के एक मुस्लिम के झांसे में लेकर भगा ले जाने के केस का भी उल्लेख किया. हर्ष सांघवी ने कहा कि प्रेम करो आप, कौन मना कर रहा है प्रेम करने से. प्रेम तो पवित्र बंधन है. लेकिन सच बोलकर करो ना. लड़की को शादी की चॉइस का हक है, लेकिन उसे सच पता तो हो कि वह जिससे शादी कर रही है वह सलीम है. उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ केस नहीं हैं, ये केस कोई भूल से या नादानी में नहीं हो रहे हैं.
गुजरात के गृह मंत्री ने कहा कि ये मोडस ऑपरेंडी है. बेटियों को बचाने के लिए अगर किसी को सामने आना चाहिए, तो मेरे जैसै लोग आते हैं सामने. उन्होंने विकास के नाम पर बुल्डोजर को लेकर सवाल पर कहा कि द्वारका की बात करूं तो ये आस्था का केंद्र है. गुजरात के गृह मंत्री ने कहा कि द्वारका का जो समुद्र तट है, वहां कई बार ड्रग्स बरामद हुए. समुद्र तट पर जो जमीन लोगों के इस्तेमाल के लिए रखी गई है, उस पर कोई घर बनाए और उससे ड्रग्स बरामद हों, हम उनको भी हटाएं नहीं.
यह भी पढ़ें: 'जॉर्ज सोरोस जैसे विदेशियों, कुछ राजनीतिक दलों के सहयोग से हिंदुत्व के खिलाफ...', RSS नेता ने बताया चैलेंज
उन्होंने कहा कि सोमनाथ में अस्पताल, स्कूल के लिए छोड़ी गई जमीन पर लोगों ने घर बना लिए. पाकिस्तान बॉर्डर पर कैसे हम अवैध रूप से रह रहे लोगों को बसे रहने दें. हर्ष सांघवी ने कहा कि सभी के सभी केस कोर्ट गए हैं और वहां से फैसले के बाद एक्शन हुए हैं. यह बताता है कि एक भी बुलडोजर गलत जगह नहीं चला है. पीएम मोदी की लीडरशिप को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि वह बहुत एक्टिव नेता हैं.
यह भी पढ़ें: 'राम जन्मभूमि केस में फैसले का आधार आस्था नहीं, पूरा पढ़ें', बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़
हर्ष सांघवी ने एक मीटिंग का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदीजी ने एक लाइन में कहा था कि केवल आरोप लगाना, ये पॉलिटिक्स नहीं है. किसी का जीवन सुधारना पॉलिटिक्स है. उन्होंने कहा कि मोदीजी की माताजी का निधन हुआ था. कुछ ही घंटे बाद मैंने उनको बेठकें लेते देखे. वह कोई राजनीतिक बैठक नहीं थी. अंबाजी में विकास को लेकर बैठक थी.
यह भी पढ़ें: 'CJI विपक्ष का नेता नहीं', PM मोदी को बुलाने की कंट्रोवर्सी पर बोले डीवाई चंद्रचूड़
हर्ष सांघवी ने कहा कि वह बहुत दिल से काम करने वाले व्यक्ति हैं. अब वह डबल एनर्जी और डबल स्पिरिट के साथ काम करते हैं. वह डीप में जाकर काम करने वाले नेता हैं. इस स्तर पर बैठने के बाद भी वह हर स्तर का सोचते हैं.