गोवा के राज्यपाल और केरल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई ने कहा कि नाथूराम गोडसे देश के लिए अभिशाप थे. वह कोल्लम में वेलियाम राजीव की पुस्तक 'गांधी वर्सेज गोडसे' के संशोधित चौथे संस्करण के विमोचन के अवसर पर संबोधित कर रहे थे.
गांधी जी की हत्या में संघ नहीं था शामिल
श्रीधरन पिल्लई ने गांधी के बारे में विस्तार से बात की और कहा कि गोडसे को गांधी की हत्या नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी इस बात के आदर्श उदाहरण थे कि एक सार्वजनिक कार्यकर्ता को कैसा होना चाहिए.
पिल्लई ने यह भी कहा कि कपूर आयोग की रिपोर्ट की एक भी प्रति भारत में उपलब्ध नहीं है, जिसमें पाया गया कि गांधी की हत्या में आरएसएस की कोई भूमिका नहीं थी.
गांधी जी के आदर्शों के आगे नतमस्तक
उन्होंने कहा, 'गांधीजी के प्रति मेरा आदर है और मैं गांधीजी के आदर्शों के सामने नतमस्तक हूं. यह निश्चित है कि जब तक संसार है गांधी जी की विचारधारा मानव जाति के लिए मार्गदर्शक बनी रहेगी. मैं यह जोड़ना चाहता हूं कि गोडसे देश के लिए एक अभिशाप था. किसी राष्ट्र को भावनाओं की नहीं, विचारों की आवश्यकता होती है. नेताओं को विचारों से एकजुट समाज का निर्माण करना चाहिए.'