तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक दर्दनाक सड़क हादसे में लॉ कॉलेज के चार छात्र-छात्राओं की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि तेज रफ्तार कार के पलट जाने की वजह से पास के एक लॉ कॉलेज के चार छात्रों की मौत हो गई, वो सभी एक कार में ही यात्रा कर रहे थे. इस हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से घायल है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में तीन लड़कियां शामिल हैं. वहीं एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई. तीसरी छात्रा की मौत एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.
बता दें कि दो युवकों सहित पांच छात्रों का समूह गुरुवार शाम कोवलम से केलंबक्कम की ओर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार कार पर ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया. इसके बाद कार सड़क के बाईं ओर मुड़ कर पलट गई. पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में वाहन के अंदर फंसे तीन लोगों की मौत हो गई.
इस भीषण सड़क हादसे को देखकर राहगीरों ने क्षतिग्रस्त कार से दो छात्रों को बाहर निकाला और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने कहा, उनमें से एक ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे का इलाज जारी है और उसकी भी हालत गंभीर है.